IND vs AUS: अभ्यास मैच ने तय की टीम इंडिया की प्लेइंग XI, दूसरे टेस्ट से इन खिलाड़ियों की छुट्टी तय

0
195
IND vs AUS 2nd test, possible playing xi for team india, rohit sharma, shubhman gill, virat kohli
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारतीय टीम ने इस सीरीज में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारूओं पर 295 रनों के बड़े गैप से जीत हासिल की थी। इसके बाद रविवार को खेले गए पीएम इलेवन के खिलाफ पिंक बॉल वॉर्मअप मुकाबले में भी टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत दर्ज की। अब दोनों टीमों के बीच आगामी 6 दिसंबर से सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन लगभग तैयार हो गई है। पहले टेस्ट की बात करें तो इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे। दरअसल, उनकी पत्नी रितिका ने बच्चे को जन्म दिया था। जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया में मौजूद नहीं थे। इस दौरान टीम की कमान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपी गई थी।

रोहित और शुभमन की वापसी के बाद बदले समीकरण

IND vs AUS टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेले थे। वे उस समय मुंबई में थे। लेकिन अब वापसी कर चुके हैं। रोहित प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होंगे। दूसरे मुकाबले में रोहित के साथ-साथ टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की भी वापसी करेंगे। आपको बता दें, प्रैक्टिस के दौरान गिल चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्होंने पर्थ टेस्ट मिस कर दिया था। गिल ने वॉर्मअप मैच में 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान 7 चौके लगाए।

हर्षित राणा का शानदार प्रदर्शन जारी, जगह पक्की 

वहीं, पिंक बॉल वॉर्म अप मैच में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 6 ओवरों में 44 रन देकर टीम के लिए 4 विकेट उखाड़े थे। इसके अलावा IND vs AUS पर्थ टेस्ट में भी उन्होंने 3 विकेट उखाड़े थे। ऐसे में माना जा रहा है कि एडिलेड टेस्ट में उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। राणा के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

PV Sindhu-लक्ष्य सेन ने जीता सैयद मोदी टूर्नामेंट, दो साल बाद खिताब किया अपने नाम

पडिक्कल- जुरेल की हो सकती है छुट्टी

दूसरी ओर एडिलेड टेस्ट में कप्तान रोहित और बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी की वजह से दो खिलाडिय़ों को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि रोहित-गिल की वापसी से बाहर होने वाले खिलाडिय़ों में सबसे पहला नाम देवदत्त पडिक्कल का है। IND vs AUS पर्थ टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इनके अलावा धु्रव जुरेल की भी छुट्टी होने की खबर सामने आ रही है। क्योंकि टीम में पहले से ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं। वहीं, सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे।

IND vs AUS : भारत ने 6 विकेट से जीता अभ्यास मैच, अब नजरें पिंक बॉल टेस्ट पर

IND vs AUS एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।