नई दिल्ली। IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में पारी से शर्मनाक हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन सकते में है। किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि 3 दिन से भी कम समय में ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने आत्मसमर्पण कर देंगे। ऐसे में मेहमान टीम ने IND vs AUS सीरीज के अगले तीन मैचों के लिए एक नए बाएं हाथ के स्पिनर को बुलाया है। स्पिनर का नाम है मैथ्यू कुहनेमानए जो जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ लेग स्पिनर मिचेल स्वीपसन टीम से बाहर हो गए। वह पिता बनने वाले हैं।
BREAKING: Matthew Kuhnemann could make his Test debut next week after being parachuted into the Australian squad for the Border-Gavaskar Trophy.
MORE: https://t.co/gh1ULedI1f#INDvAUS pic.twitter.com/YJIkfPXvvb
— Fox Cricket (@FoxCricket) February 12, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (IND vs AUS) का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के अगले तीन टेस्ट में भी टर्निंग ट्रैक मिलने की उम्मीद है। ऐसे में उसने बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को टीम में जोड़ने का फैसला किया है। वह ऑस्ट्रेलिया के चार वनडे खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छह विकेट लिए हैं।
Women T20 World Cup: भारत की पाकिस्तान से भिड़ंत आज, ये स्टार प्लेयर नहीं होगी प्लेइंग इलेवन में
क्या है कुहनेमान का रिकॉर्ड
मैथ्यू कुहनेमान के प्रथम श्रेणी करियर को देखें तो उन्होंने 13 मैचों में 35 विकेट लिए हैं। 26 साल का यह स्पिन गेंदबाज क्विंसलैंड की ओर से खेलता है। बिग बैश में वह ब्रिस्बेन हीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहले से ही बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर हैं। एगर अनुभवी भी हैं, लेकिन उनका हालिया फॉर्म खराब रहा है। इस कारण ऑस्ट्रेलिया को कुहनेमान को बुलाना पड़ा है।
🚨 Left-arm spinner Matthew Kuhnemann has been called up to replace Mitchell Swepson ahead of the second #INDvAUS Test in Delhi
Swepson is returning to Australia for the birth of his first child 👉 https://t.co/yWZeDbXotj pic.twitter.com/FEJcz6ibKa
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 12, 2023
हेजलवुड दूसरे टेस्ट से भी हो सकते हैं बाहर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने नागपुर टेस्ट में हार के बाद कहा था कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का दिल्ली में खेलना मुश्किल है। वह दूसरे IND vs AUS टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं। मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को मैच से ठीक पहले ही फैसला लिया जा सकता है।
IND vs AUS: शान से जीता भारत, ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से दी शर्मनाक हार
पिता बनने वाले हैं स्वीपसन
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, ’’स्वीपसन को पहले IND vs AUS टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था। अब वह गर्भवती मंगेतर जेस के साथ वापस ब्रिसबेन लौटेंगे। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को भी नागपुर में नहीं चुना गया था। कुहनेमान जल्द ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। वह दूसरे टेस्ट में नाथन लियोन और टॉड मर्फी के साथ खेल सकते हैं।’’