IND vs AUS : पिंक बॉल टेस्ट हारा भारत, सीरीज 1-1 से बराबर

0
271
IND vs AUS
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज के इस दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। होस्ट टीम ने 19 रन का टारगेट बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया। इसी के साथ 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गई हैं। इससे पहले भारत ने पर्थ टेस्ट 295 रन से जीता था। IND vs AUS सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा।

IND vs AUS सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को भारत दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने 128/5 के स्कोर से दिन की शुरुआत की और आखिरी 5 विकेट 47 रन बनाने में गंवा दिए। ऋषभ पंत आज कोई रन नहीं बना सके और 28 रन पर आउट हो गए। नीतीश रेड्‌डी ने 15 रन से खेला शुरू किया और 42 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके। स्कॉट बोलैंड को 3 और मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। स्टार्क ने पहली पारी में 6 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 337 रन पर ऑलआउट हुई थी। ट्रैविस हेड (140 रन) ने सेंचुरी लगाई। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी थी।

IND vs AUS: पहले सत्र में भारत ने झटके तीन विकेट, लंच तक ऑस्ट्रेलिया 191/4

रोहित की कप्तानी में लगातार चौथी हार

रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की यह टेस्ट में लगातार चौथी हार है। IND vs AUS सीरीज के पहले टेस्ट में बुमराह ने कप्तानी की थी। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफव पिछली सीरीज में कप्तानी की थी। कीवियों ने भारत को उसके घर में 3-0 से हराया था। इसी के साथ रोहित पहली बार लगातार चार टेस्ट हारे हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली और धोनी की बराबरी कर ली। इन दोनों ने भी लगातार चार टेस्ट गंवाए थे।

NZ vs ENG: W.W.W., इंग्लैंड के गेंदबाज ने मचाया गदर, हार की कगार पर न्यूजीलैंड

अंडर लाइट्स बैटिंग बॉलिंग में पिछड़े भारतीय खिलाड़ी

पिंक बाल टेस्ट में भारतीय टीम ने दिन के वक्त तो अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अंडर लाइट्स जब गेंद लहराती है तो भारतीय गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में अंडर लाइट्स ज्यादा समय गुजारा, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ एक ही विकेट ले सकी। नतीजा अगले दिन ट्रेविस हेड ने धूप में सूख चुकी पिच पर खूब रन बटोरे। वहीं, जब बात भारतीय बल्लेबाजी की हुई तो दूसरे दिन रात में भारत ने दूधिया रोशनी में अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट गंवा दिए। यही IND vs AUS सीरीज के इस एकमात्र डे-नाइट मैच में जीत हार का मुख्य कारण बना।

Jasprit Bumrah प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट

​​​​​​IND vs AUS : दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतरू रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलियारू पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड।