नई दिल्ली। IND vs AUS: टीम इंडिया ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। महज 115 रनों के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। रवींद्र जडेजा भारत की इस जीत के हीरो रहे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लिए। इससे कंगारू टीम सिर्फ 113 रन के स्कोर पर सिमट गई। भारत जीत के लिए 115 रन का टारगेट मिला, क्योंकि मेहमानों को पहली पारी में एक रन की बढ़त मिली थी। जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। चेतेश्वर पुजारा और कप्तान रोहित शर्मा ने 31-31 रन बनाए। विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली। इंडिया ने पहली पारी में 262 और ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए।
Australia lost the Test in today’s morning session and India retain the Border–Gavaskar Trophy with a 2-0 lead #INDvAUS
▶ https://t.co/9fE6c42e9t pic.twitter.com/ppsibr9Ejl
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2023
पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत ने जीती थी। दो टीमों के बीच टेस्ट सीरीज जब किसी ट्रॉफी के लिए होती है तो किसी सीरीज के ड्रॉ होने की स्थिति में भी ट्रॉफी उस टीम को मिलती है जिसने पिछली बार इस पर कब्जा जमाया हो। लिहाजा अब यह ट्रॉफी भारत के नाम हो गई है।
IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 62 रनों की लीड
भारत को जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे IND vs AUS सीरीज के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी ढेर हो गई। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 113 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा ने 7 और अश्विन ने 3 विकेट झटके। अब दूसरे टेस्ट में जीतने के लिए भारत को अपनी दूसरी पारी में 115 रन बनाने होंगे।
Did you expect this Australia collapse this morning? #INDvAUS
▶ https://t.co/9fE6c42e9t pic.twitter.com/8cxImHUtxK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2023
तीसरे दिन का पहला सत्र पूरी तरह भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जडेजा और अश्विन के आगे कंगारू गेंदबाज पूरी तरह असहराय दिखाई दिए। रवींद्र जडेजा ने 12वीं बार टेस्ट की एक पारी में 5 या 5 से अधिक विकेट हांसिल किए। जडेजा ने महज 42 रन देकर 7 विकेट झटके। ये उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन के पहले सत्र में 19.1 ओवर में महज 54 बनाकर 9 विकेट गंवा दिए।
Carey bowled trying to reverse-sweep! Jadeja has another FIVE-FOR #INDvAUS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 19, 2023
खेल शुरू होते ही जडेजा-अश्विन ने बरपाया कहर
IND vs AUS मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरूआत के साथ ही रवींद्र जडेजा और अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। शुरूआत की अश्विन ने। जिन्होंने दूसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ट्रेविस हैड को 43 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। 65 रनों के स्कोर पर यह दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद तो ऑस्ट्रेलियाई टीम बिखरती चली गई। स्टीव स्मिथ 9, मेट रेनशॉ 2, पीटर हैंड्सकॉम्ब 0, एलेक्स कैरी 7, पेट कमिंस 0 और लाबुशेन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 95 रनों के स्कोर पर तो ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट गिरे। इस पतझड़ का ही नतीजा था कि बड़ी लीड का सपना देख रही ऑस्ट्रेलिया की टीम एक-एक रन के लिए जूझती रही।
Two in Two for @imjadeja 🔥🔥
Peter and Handscomb and Pat Cummins depart for a duck.
Live – https://t.co/1DAFKevk9X #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/UFREN8LN2Y
— BCCI (@BCCI) February 19, 2023
पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा
IND vs AUS सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ध्वस्त कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 262 रनों पर सिमट गई। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने बगैर नुकसान के 21 रन बना लिए थे। कप्तान रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के स्कोर पर पहले दिन नाबाद रहे।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 81 रन बनाए, वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान पैट कमिंस ने 33 रन बनाए। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले।
Cheteshwar Pujara के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लियोन बने पहेली
दूसरे दिन भारत की पारी लड़खड़ाई, अक्षर-अश्विन ने संभाला
IND vs AUS मुकाबले के दूसरे दिन कंगारू टीम पूरी तरह हावी दिखाई दी। भारत ने अपनी पारी को शुरू किया लेकिन नाथन लायन ने टीम को पटरी से उतार दिया। पहले सत्र का खेल खत्म होने तक 88 रनों पर ही भारत के 4 विकेट गिर चुके थे। सिर्फ विराट कोहली ही कंगारू गेंदबाजों को रोक पाए। हालांकि 44 रनों के निजी स्कोर पर कोहली एक विवादास्पद फैसले के चलते आउट हुए।
IND W vs ENG W: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी शिकस्त
इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 114 रनों की साझेदारी कर टीम को 261 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली। दिन का खेल समाप्त होते-होते ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 61 रन बना लिए थे। उसे पहली पारी में 1 रन की बढ़त मिली। टीम की कुल बढ़त 62 रन रही।