नई दिल्ली। IND vs AUS दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भातीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने जूझते नजर आए। दूसरे दिन पहले सत्र में ही नाथन लियोन ने भारत के चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। दिन की शुरूआत में भारत के कल के 21 रनों से स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन, 46 रन के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा और केएल राहुल 41 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। राहुल ने रिव्यू लेकर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन गेंद लेग स्टंप के कोने में लग रही थी और उन्हें बाहर जाना पड़ा।
Australia this session #INDvAUS
Picked FOUR wickets
Lost THREE reviews▶ https://t.co/9fE6c42e9t pic.twitter.com/59xDPH79SE
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2023
53 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा और कप्तान रोहित शर्मा 69 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नाथन लियोन ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। 54 रन के स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट गिरा है। चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। नाथन लियोन ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। पुजारा ने कुल सात गेंदों का सामना किया। 66 रन के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा है। श्रेयस अय्यर को नाथन लियोन ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के हाथों कैच कराया है। श्रेयस अय्यर ने 15 गेंद में चार रन बनाए। अब विराट कोहली के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। IND vs AUS इस मैच में बने रहने के लिए भारत को बड़ी साझेदारी की जरूरत है। लंच तक भारत चार विकेट खोकर 88 रन बना चुका था।
Lyon has another as short leg Handscomb takes a tough juggling catch as the ball bobbles after hitting him – Shreyas Iyer falls for 4 #INDvAUS
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 18, 2023
आज भारतीय बल्लेबाजों की नजर बड़े स्कोर पर
दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत का स्कोर पहली पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन था। रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन पर नाबाद थे। लेकिन लंच तक हालात काफी बदल चुके थे। IND vs AUS मैच के दूसरे दिन भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 78.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हुई थी। अगर उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने अर्धशतक नहीं लगाए होते तो उसकी हालत और खस्ता होती। उस्मान ख्वाजा 81 रन बनाकर आउट हुए। हैंड्सकॉम्ब 72 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी को 250 के पार पहुंचाने में कप्तान पैट कमिंस ने भी अहम योगदान दिया।
Women’s T20 WC: नॉकआउट में जगह पक्की करने उतरेगी टीम इंडिया, आज इंग्लैंड से मुकाबला
ऐसा रहा टेस्ट मैच में पहले दिन का हाल
पहले दिन आखिरी ओवर (नाथन लियोन का) में अंपायर ने रोहित शर्मा को शार्ट लेग पर कैच आउट दे दिया था, लेकिन निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का सहारा लेने के बाद भारतीय कप्तान नाबाद रहे। इससे पहले IND vs AUS दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने स्पिनर्स के साथ मिलकर बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। पिच स्पिनर्स के लिए अनुकूल है, लेकिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज शमी रहे। उन्होंने 60 रन देकर चार विकेट लिए। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (57 रन देकर तीन) और बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा (68 रन देकर तीन) ने उनका अच्छा साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा (125 गेंद पर 81 रन) और हैंड्सकॉम्ब (142 गेंद पर नाबाद 72) को छोडक़र उसका कोई भी अन्य बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर पाया।