IND vs AUS : दूसरे दिन बड़ी बढ़त की कोशिश में ऑस्ट्रेलिया, भारत को बुमराह-सिराज से उम्मीदें

0
240
IND vs AUS 2nd Test Day 2 Live, India vs Australia, Pink Ball Test
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे डे-नाइट टेस्ट का आज दूसरा दिन है। खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है। पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, लेकिन टीम 180 रन ही बना सकी। जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। मेजबान टीम अब भी 94 रन से पीछे है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छी बढ़त बनाने का मौका है।

IND vs AUS 2nd Test के दूसरे दिन का पहला सत्र अहम रहने वाला है। यही तय करेगा कि मैच किस दिशा में जाएगा। यही कारण है कि भारत का प्रयास होगा कि ऑस्ट्रेलिया को बढ़त बनाने से रोका जाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया चाहेगी कि पहले सत्र में कोई विकेट नहीं गिरे ताकि बड़ी लीड लेने में आसानी हो। ऑस्ट्रेलिया से नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। भारत से इकलौता विकेट जसप्रीत बुमराह को मिला, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को कैच आउट कराया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट लिए।

Jasprit Bumrah प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट

पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम

एडिलेड डे नाइट टेस्ट के पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम अपनी पहली पारी में महज 180 रन पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बना लिए थे। मार्नश लाबुशेन 20 रन और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे। दोनों के बीच अब तक 62 रन की साझेदारी हो चुकी है।

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने उतरेंगी भारतीय महिलाएं, तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच आज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी 180 रन पर सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। उनके टेस्ट करियर का यह 15वां फाइव विकेट हॉल रहा। इसके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल की साझेदारी भी अच्छी रही। इन दोनों की साझेदारी के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई। जहां भारत का स्कोर एक वक्त एक विकेट पर 69 रन था, वो कुछ देर बाद पांच विकेट पर 87 रन हो चुका था। यानी 18 रन बनाने में भारत ने चार और विकेट गंवा दिए थे।

Men’s Junior Asia Cup: पाकिस्तान को रौंदकर भारत बना चैम्पियन

IND vs AUS 2nd Test Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।