Cheteshwar Pujara के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, लियोन बने पहेली

0
282
IND vs AUS 2nd Test cheteshwar pujara fails in 100th Test, out for Duck

नई दिल्‍ली। Cheteshwar Pujara: IND vs AUS सीरीज का दूसरा टेस्ट खासा रोमांचक हो चुका है। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ एक रन से पिछड़ गई। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए। ऐसे में मैच के तीसरे दिन का पहला सत्र ही यह तय करेगा कि इस मैच में जीतेगा कौन। वहीं दूसरी तरफ इस मैच में भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के नाम भी एक रिकॉर्ड कायम हो गया, जिसे वो भूलना चाहेंगे। दरअसल यह टेस्ट पुजारा का 100वां टेस्ट है और इस मौके को पुजारा खास नहीं बना सके और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

नाथन लियोन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके Cheteshwar Pujara की पारी का अंत किया। शून्‍य पर आउट होते ही चेतेश्‍वर पुजारा ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। पुजारा भारत के दूसरे और दुनिया के आठवें बल्‍लेबाज बन गए हैं, जो अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए। पुजारा से पहले दिलीप वेंगसरकर वो भारतीय बल्‍लेबाज थे, जो अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे।

Women’s T20 WC: साउथ अफ्रीका को हरा सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया

दरअसल, दिलीप वेंगसरकर 1988 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए थे। वैसे, पुजारा के अलावा दुनिया के सात अन्‍य बल्‍लेबाज भी हैं, जो दुर्भाग्‍यपूर्ण से अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुए। टेस्‍ट क्रिकेट में सात साल के बाद कोई बल्‍लेबाज अपने 100वें टेस्‍ट में बिना खाता खोले आउट हुआ है।

100वें टेस्‍ट में शून्‍य पर आउट होने वाले बल्‍लेबाज

दिलीप वेंगसरकर (भारत) बनाम न्‍यूजीलैंड, 1998

एलन बॉर्डर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम वेस्‍टइंडीज, 1998

कर्टनी वॉल्‍श (वेस्‍टइंडीज) बनाम इंग्‍लैंड, 1998

मार्क टेलर (ऑस्‍ट्रेलिया) बनाम इंग्‍लैंड, 1998

स्‍टीफन फ्लेमिंग (न्‍यूजीलैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006

एलेस्‍टेयर कुक (इंग्‍लैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2013

ब्रेंडन मैकुलम (न्‍यूजीलैंड) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2016

Cheteshwar Pujara (भारत) बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, 2023

IND W vs ENG W: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में पहली हार, इंग्लैंड ने 11 रनों से दी शिकस्त

पुजारा के लिए लियोन सबसे घातक

चेतेश्‍वर पुजारा टेस्‍ट क्रिकेट में नाथन लियोन के खिलाफ सबसे ज्‍यादा बार आउट होने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। लियोन ने 11वीं बार पुजारा का शिकार किया। इस लिस्‍ट में अजिंक्‍य रहाणे (10 बार) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। बेन स्‍टोक्‍स, मोइन अली और स्‍टुअर्ट ब्रॉड संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍हें लियोन ने टेस्‍ट में 9 बार आउट किया है।

IPL से भी संन्यास लेंगे धोनी, नए कप्तान की तलाश में जुटी सीएसके

टेस्‍ट में नाथन लियोन ने इन्हें बनाया सर्वाधिक शिकार

11 – Cheteshwar Pujara

10 – अंजिक्‍य रहाणे

9 – बेन स्‍टोक्‍स

9 – मोइन अली

9 – स्‍टुअर्ट ब्रॉड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here