IND vs AUS: आज भारतीय मेंस टीम की बारी, दूसरे टी20 में बारिश की आशंका से लेकर पिच रिपोर्ट तक; जानिए सबकुछ

279
IND vs AUS 2nd t20 today, pitch and weather report, stats and prediction, latest sports update
Advertisement

मेलबर्न। IND vs AUS: कप्तान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म में लौटने से भारतीय टीम ने राहत की सांस ली है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे अपने आक्रामक अंदाज से टी20 क्रिकेट में नई पहचान बना चुके हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से कप्तान सूर्यकुमार की खराब फार्म टीम के लिए चिंता का कारण थी।

हालांकि, सीरीज के पहले मुकाबले में उन्होंने 24 गेंदों पर 39 रनों की तेज पारी खेलकर शानदार वापसी की। इस दौरान जोश हेजलवुड के खिलाफ 125 मीटर लंबा छक्का उनके आत्मविश्वास की झलक दिखा गया, जो लंबे समय तक याद रहेगा। बारिश के कारण कैनबरा में पहला मैच अधूरा रह गया, जब भारत ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बना लिए थे। उस समय कप्तान सूर्यकुमार और उपकप्तान शुभमन गिल दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर हावी थे।

भारत ने पहले बैटिंग की तो होंगी 250 रनों के लक्ष्य पर नजरें

भारतीय टीम अपनी लय बनाए रखने की पूरी कोशिश करेगी। IND vs AUS दूसरे मैच से पहले भारत के लिए अच्छी बात सूर्यकुमार का फॉर्म में लौटना है। विश्व कप से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी टीम से बेखौफ खेल की उम्मीद करते हैं और उसके लिए सूर्यकुमार का फॉर्म अहम होगा। गंभीर चाहते हैं कि उनकी टीम नियमित तौर पर 250, 260 और उससे अधिक स्कोर बनाए।

हाल ही में भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक प्रदर्शन से जाहिर है कि बल्लेबाज गंभीर का फलसफा बखूबी समझ गए हैं। भारत की नजरें श्रीलंका के साथ सह मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप में खिताब बरकरार रखने पर लगी होंगी। भारत ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुआ टी20 विश्व कप जीता था।

IND W vs AUS W: टीम इंडिया की शानदार जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, लिखी पोस्ट; वायरल

मेलबर्न की पिच पर बल्लेबाजों का दिखा अब तक दबदबा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाले IND vs AUS टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि बाउंड्री बड़ी होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना आसान काम नहीं होता है।

IND Vs AUS : विमेंस वर्ल्ड कप में आज भारत-ऑस्ट्रेलिया भिड़ंत, जीत की पटरी पर लौटेगी टीम इंडिया!

अभी तक यहां पर टी20 इंटरनेशनल के कुल 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें एक बार भी स्कोर 200 रनों के पार नहीं पहुंचा है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 186 रनों का है। वहीं एमसीजी के मैदान पर पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर देखा जाए तो वह 141 रनों के करीब का है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यदि 170 या उससे अधिक रन बनाने में कामयाब होती है तो उसके लिए मुकाबला जीतना थोड़ा आसान काम हो सकता है।

IND W vs AUS W : भारत विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जेमिमा के नाबाद 127 रन

मैच शुरू होने के दौरान 49 फीसदी बारिश का अनुमान

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में IND vs AUS खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें ये वहां के स्थानीय समयानुसार शाम 7.15 पर शुरू होगा, जिसमें इस समय एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार 49 फीसदी तक बारिश होने की उम्मीद को जताया गया है।

वहीं इसके बाद बारिश होने की प्रतिशत में काफी तेजी से कम देखने को मिलेगी जो करीब 18 फीसदी पर आ जाएगा। ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि बारिश से खलल जरूर पड़ेगा लेकिन मुकाबला देखने को मिलेगा। वहीं तापमान को लेकर बात की जाए तो वह 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

Share this…