IND vs AUS : हेजलवुड की घातक गेंदबाजी से भारत ढेर, मेलबर्न टी-20 में रचा इतिहास

301
IND vs AUS 2nd T20 josh Hazlewood lethal bowling thrashes India, creates history in Melbourne T20, Latest cricket News
Advertisement

मेलबर्न। IND vs AUS : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे IND vs AUS टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने अपनी सटीक और घातक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। उन्होंने पॉवरप्ले में सिर्फ 3 ओवर फेंके, लेकिन उन्हीं में 3 बड़े विकेट झटक लिए। हेजलवुड ने कुल 6 रन देकर शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा। उनके शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हराया, सिर्फ अभिषेक ने दिखाया दम

पॉवरप्ले में बिखरी भारतीय बल्लेबाजी

दूसरे IND vs AUS टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ। भारत को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा जब उपकप्तान शुभमन गिल मात्र 10 गेंदों में 5 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद संजू सैमसन भी टिक नहीं पाए और नेथन एलिस की गेंद पर सिर्फ 2 रन बनाकर लौट गए।

Ind vs Aus: टेस्ट इतिहास में Team India ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकाॅर्ड

हेजलवुड ने 5वें ओवर में कहर बरपाया। ओवर की तीसरी और पांचवीं गेंद पर उन्होंने क्रमशः सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को आउट कर दिया। हालांकि ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर से सूर्यकुमार का आसान कैच छूट गया था, लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने गलती दोहराने नहीं दी — गेंद ने हल्का उछाल लिया और सूर्यकुमार विकेटकीपर के हाथों कैच थमा बैठे। तिलक वर्मा ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, मगर गेंद हवा में चली गई और विकेटकीपर ने आराम से कैच पकड़ लिया।

PAK vs SA: दूसरा टी20 आज, खोई इज्जत वापिस पाने उतरेगा पाकिस्तान; द. अफ्रीका की नजरें सीरीज जीत पर

रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ हेजलवुड का नाम

जोश हेजलवुड अब ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली है — दोनों के नाम अब 79 विकेट दर्ज हैं। स्टार्क पहले ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। इस फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं एडम ज़म्पा, जिनके नाम 131 विकेट हैं।

Share this…