IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 में भारत को 4 विकेट से हराया, सिर्फ अभिषेक ने दिखाया दम

319
IND vs AUS 2nd T20, Australia beat India by 4 wickets, Latest Cricket News
Advertisement

मेलबर्न। IND vs AUS : टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए IND vs AUS मैच में मेज़बान टीम ने 126 रन का लक्ष्य महज़ 13.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते समय महज 125 रनों पर ही सिमट गई थी। सीरीज में अब ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

PAK vs SA: दूसरा टी20 आज, खोई इज्जत वापिस पाने उतरेगा पाकिस्तान; द. अफ्रीका की नजरें सीरीज जीत पर

भारत की कमजोर शुरुआत, टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत IND vs AUS मैच में बेहद खराब रही। शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एक के बाद एक सस्ते में पवेलियन लौट गए।

  • शुभमन गिल केवल 5 रन बना सके।

  • संजू सैमसन 2 रन पर आउट हुए।

  • तिलक वर्मा बिना खाता खोले लौट गए।

  • कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए।

पावरप्ले के अंदर ही चार बड़े विकेट गिरने के बाद टीम गहरे संकट में थी।

ICC Women’s WC: इस बार खत्म होगा 52 साल का सूखा, दुनिया को मिलेगा नया वर्ल्ड चैम्पियन

अभिषेक शर्मा की फाइटिंग पारी

IND vs AUS मैच में कठिन परिस्थिति में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हिम्मत दिखाई। उन्होंने हर्षित राणा के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अभिषेक ने 37 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि, बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर सिमट गई।

IND A vs AUS A: अभिषेक शर्मा को लगी किसकी नजर, फॉर्मेट बदलते ही बल्ला हुआ खामोश

9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके, जबकि जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को 2-2 सफलता मिली। मार्कस स्टोयनिस ने एक विकेट लिया और दो बल्लेबाज रनआउट हुए।

IND W vs AUS W: टीम इंडिया की शानदार जीत से गदगद हुए रोहित शर्मा, लिखी पोस्ट; वायरल

ऑस्ट्रेलिया की आसान जीत, सीरीज में 1-0 से आगे

ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की और लगातार स्ट्राइक रोटेट करते हुए जीत अपने नाम की। इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम ने 5 मैचों की IND vs AUS सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को हॉबर्ट में खेला जाएगा।

Rohit Sharma की तारीफ में द्रविड़ ने पढे़ कसीदे, कहा- उन्होंने टी20 में टीम इंडिया की सोच बदल दी

IND vs AUS : दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Share this…