IND vs AUS दूसरे वनडे में शामिल होगा ‘मैच विनर’ गेंदबाज, टीम इंडिया ने कस ली कमर

150
IND vs AUS 2nd odi, big changes expected in team india, kudeep yadav may replace harshit rana, latest sports update
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम की निगाहें एडिलेड में वापसी करने पर टिकी हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। पहले वनडे में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुका है और अब उसका लक्ष्य लगातार दूसरी जीत के साथ खिताब अपने नाम करने का होगा। वहीं, भारतीय टीम एडिलेड में जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर लाने की कोशिश करेगी। टीम एडिलेड पहुंच चुकी है और मंगलवार को खिलाडिय़ों ने नेट्स पर जमकर अभ्यास किया।

नेट्स पर रोहित-विराट ने की खास तैयारी

लंबे अंतराल के बाद मैदान पर उतरे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की वापसी पर्थ में उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। दोनों ही बल्लेबाज IND vs AUS पहले वनडे में फ्लॉप साबित हुए थे, जिससे टीम को जीत से हाथ धोना पड़ा। हालांकि, अब एडिलेड में दोनों सीनियर बल्लेबाजों से बड़ी पारी की उम्मीद है।

रोहित और विराट ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। कप्तान रोहित ने करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी की और अपने स्ट्रोक प्ले व टाइमिंग पर ध्यान दिया। वहीं, दूसरी ओर विराट ने लगभग 45 मिनट तक आउटडोर अभ्यास किया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के अनुरूप अपने फुटवर्क, संतुलन और शॉट चयन पर खास फोकस किया। इसी तरह नए कप्तान शुभमन गिल ने भी जमकर पसीना बहाया।

एडिलेड में हर्षित राणा बाहर, कुलदीप की होगी एंट्री

हर्षित के लिए IND vs AUS पहला वनडे भूलने वाला रहा। वह 2 गेंद पर 1 रन ही बना पाए और गेंदबाजी में 4 ओवरों में उन्होंने 27 रन दिए। टीम में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के अलावा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के टीम में रहते हुए तीसरे फास्ट बॉलर की जरूरत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Adelaide International Tournament में सानिया ने जीत के साथ किया आगाज, रोहन और रामकुमार भी जीते

वहीं कुलदीप इस साल जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। कुलदीप ने 16 मैचों में 38 विकेट लिए हैं। वह किसी भी पिच पर विकेट लेने में माहिर हैं। स्पिनिंग ट्रैक से लेकर फास्ट पिचों पर भी वह बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज देते हैं।

ICC Women’s WC: करारी हार के बाद पाकिस्तान बाहर, द. अफ्रीका टॉप पर; भारत के ऐसे हैं हाल

एडिलेड में जमकर बोलता है कोहली का बल्ला

एडिलेड ओवल विराट कोहली के पसंदीदा मैदानों में से एक माना जाता है। यहां उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। कोहली इस मैदान पर भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीनों प्रारूप में खेले गए 12 मैचों की 17 पारियों में 65.00 के औसत से कुल 975 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 141 रन है। खास बात यह है कि विराट कोहली इस मैदान पर अब तक के सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में एडिलेड में होने वाले इस मुकाबले में फैंस को उनसे एक और यादगार पारी की उम्मीद होगी, जिससे भारत को IND vs AUS सीरीज में वापसी का रास्ता मिल सके।

Share this…