IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से हारी

25
IND vs AUS 2nd ODI, Australia won the series, Team India lost the second match by 2 wickets, latest sports news
Advertisement

एडिलेड। IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की इस सीरीज को एक मैच बाकी रहते ही जीत लिया है। इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले IND vs AUS मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलिया ने जीता था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 264 रन बनाए। रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 61 रन की पारी खेली। एडम जम्पा ने चार विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया।

IND W vs NZ W: भारत के लिए आज करो या मरो का मुकाबला, जो जीता वो सेमीफाइनल में

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। कूपर कोनोली 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत से अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए। तीसरा IND vs AUS वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

ICC Women’s WC: अंकतालिका में तख्तापलट, ऑस्ट्रेलिया फिर नं. वन; आज का दिन काफी अहम

भारत की शुरुआत खराब

दूसरे IND vs AUS मैच में एक बार फिर टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम की शुरूआत बेहद खराब रही। महज 17 रनों के स्कोर पर भारत के दो विकेट गिर चुके थे। कप्तान शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर चलते बने। वहीं विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में खाता भी नहीं खोल सके। दोनों का विकेट जेवियर बार्टलेट ने लिया।

रोहित-श्रेयस की शानदार साझेदारी

दो विकेट जल्दी गिरने के बाद रोहित और अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 118 रन जोड़े। भारत ने 29.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 135 रन रन बना लिए थे। शुरुआत में काफी धीमा खेलने वाले रोहित और अय्यर दोनों ने तेजी से रन बनाना शुरू कर दिया था। रोहित मिचेल स्टार्क गेंद पर बड़ा शॉट जमाने की कोशिश में हेजलवुड के हाथों कैच आउट हुए। उन्होंने 73 रन बनाए। इसके कुछ देर बाद अय्यर भी 61 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट एडम जम्पा ने लिया।

SA vs PAK : रोमांचक हुआ रावलपिंडी टेस्ट, दूसरी पारी में गिरे पाक के 4 विकेट, साउथ अफ्रीका पर 23 रनों की बढ़त

रोहित ने गांगुली को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा अब वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा है। रोहित ने भारत के लिए 275 मैचों में 11,249 रन बनाए हैं। वहीं, गांगुली ने भारत के लिए 308 मैचों में 11,221 रन बनाए थे।

गांगुली ने वनडे इंटरनेशनल में वैसे 311 मैचों में 11,363 रन बनाए हैं। इनमें एशिया 11 की ओर से तीन मैचों में बनाए 142 रन भी शामिल हैं। वनडे में भारत की ओर से रोहित से ज्यादा रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (463 मैचों में 18,426 रन) और विराट कोहली (304 मैचों में 14,181 रन) ही बना सके हैं।

Share this…