सिडनी। IND vs AUS: भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके लगे हैं। टीम के लेग स्पिनर एडम जम्पा और विकेटकीपर जोश इंग्लिस पहले ओडीआई से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मैथ्यू कुहनेमैन और जोश फिलिप को टीम में शामिल किया गया है। जम्पा निजी कारणों से पहले मैच से बाहर रहेंगे। जम्पा अपनी पत्नी की डिलीवरी के चलते पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वहीं, इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। इस बीच, एलेक्स कैरी भारत के खिलाफ पहले वनडे की जगह शेफील्ड शील्ड मुकाबले में हिस्सा लेंगे, जो उनके एशेज की तैयारी का हिस्सा है।
Spinner Adam Zampa will also miss the match for family reasons.
Read more: https://t.co/zy2qexuNAi pic.twitter.com/MD2nRXQsvQ
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 13, 2025
कुहनेमैन का 3 साल बाद हुआ कमबैक
एडम जम्पा की पत्नी हैरिएट अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में पर्थ से न्यू साउथ वेल्स लौटना कठिन होने के कारण जम्पा ने घर पर ही रहने का फैसला किया है। उनके एडिलेड और सिडनी में होने वाले दूसरे और तीसरे वनडे में खेलने की उम्मीद है क्योंकि इन दोनों शहरों से उनका अपने घर आना-जाना आसान होगा। इसके बाद वह IND vs AUS पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। कुहनेमैन को 19 अक्टूबर को पर्थ में होने वाले मुकाबले के लिए टीम में बुलाया गया है और वह लगभग तीन साल बाद ओडीआई क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। यह उनका ऑस्ट्रेलियाई धरती पर पहला ओडीआई होगा। इससे पहले उन्होंने 2022 में श्रीलंका में चार मैच खेले थे।
IND vs WI: आज मिली जीत भी नहीं आएगी काम, WTC अंकतालिका में नहीं बदलेगा भारत का स्थान
इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से उबर रहे
कुहनेमैन पिछले एक साल से ऑस्ट्रेलिया की विभिन्न टीमों के साथ लगातार यात्रा कर रहे हैं। इनमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड टूर शामिल हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने केवल एक इंटरनेशनल मैच खेला है। इस बीच, विकेटकीपर इंग्लिस अभी भी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वे न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे थे। उन्हें पर्थ में रनिंग सत्र के दौरान पिंडली में खिंचाव आ गया था। ऐसे में वह IND vs AUS पहले और दूसरे ओडीआई से बाहर रहेंगे, लेकिन उम्मीद है कि सिडनी में तीसरे वनडे तक फिट हो जाएंगे। दूसरी ओर, एलेक्स कैरी एडिलेड में क्वीनसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच खेलेंगे और दूसरे ओडीआई से टीम से जुड़ेंगे।
PAK vs SA: पाकिस्तान ने कसा वर्ल्ड चैंपियन अफ्रीका पर शिकंजा, आज का दिन अहम
IND vs AUS ओडीआई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिपे (विकेटकीपर), मैट रेनेसॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा।