IND vs AUS 1st Test Live: लगातर 3 विकट गिरने से संकट में भरात
नई दिल्ली। Ind vs Aus 1st Test LIVE: भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बना लिए है।
चेतेश्वर पुजारा 160 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन की बॉल पर मार्नस लाबुशाने ने उनका कैच लिया। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 191 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने शुरुआती 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली थीं।
पुजारा के आउट होने के बाद कोहली और रहाणे के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी, कि तभी नाथन लियोन की बाॅल पर रहाणे की गलत काॅल नें कोहली (74) को रन आउट करा दिया। इसके बाद रहाणे (42) भी क्रीज पर ज्यादा टिक ना सके और स्टार्क की गेंद पर LBW हो गये। रहाणे का साथ देने आये हनुमा विहारी (16) भी अपने आप को ज्यादा देर तक क्रीज पर रोक ना सके और हेजलवुड की गेंद पर LBW हो गये।
सस्ते में निपटे पृथ्वी और मयंक
पहले सेशन यानी डिनर ब्रेक से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा। मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया।
🔸 2 December – ODI debut
🔸 17 December – Test debutGary Green is a proud father 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/33lzp4Aj9v
— ICC (@ICC) December 17, 2020
मैच के 27वें ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर कोहली का कैच छूटा। कमिंस की बॉल कोहली के बैट और पैड में लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के पास गई। हालांकि गेंद उनके पास पहुंचने से पहले ही ड्रॉप हो गई। कोहली उस वक्त 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
Wrestling World Cup में भारत की Anshu Malik ने जीता रजत पदक
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन ल्योन और जोश हेजलवुड।
What do you make of Australia’s XI? 👀#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/U3NskLl9tR
— ICC (@ICC) December 17, 2020
ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। उसने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। इससे उलट भारत के पास सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, जो उसने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत का यह विदेशी जमीन पर पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा।
रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।