IND vs AUS: मुश्किल में ऑस्ट्रेलिया, हेजलवुड बाहर, कैमरून ग्रीन के खेलने पर भी संदेह

0
352
IND vs AUS 1st Test latest Update Cameron Green may miss final squad due to injury

नागपुर। IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के बाद स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी पहले IND vs AUS टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। कंगारू टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ ने खुद यह जानकारी दी है। स्मिथ ने बताया कि ग्रीन ने नेट्स में तेज गेंदबाजों का सामना नहीं किया है और वो चोट से पूरी तरह उबरे नहीं हैं। गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी में ग्रीन 17.5 करोड़ में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलिया टीम के मनोबल को प्रभावित करेगी।

ICC Player Of The Month की दौड़ में शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज

IND vs AUS पहला टेस्ट गुरुवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। दिसंबर में मेलबर्न में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज एनरिच नार्जे की गेंद लगने से ग्रीन चोटिल हो गए थे। उन्होंने दर्द से जूझते हुए नाबाद 51 रन बनाए, पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले ग्रीन सिडनी में खेले गए अगले टेस्ट में नहीं खेले।

IND vs AUS: प्रेक्टिस के लिए खोद डाली पिच, किंग कोहली की अनोखी तैयारी

अभ्यास सत्र से भी नदारद रहे ग्रीन

ग्रीन ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के पहले अभ्यास सत्र के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। भारत के खिलाफ IND vs AUS टेस्ट से पहले, ऑस्ट्रेलिया के उप-कप्तान स्मिथ ने कहा कि टीम को प्लेइंग इलेवन में ग्रीन को शामिल करने के फैसले का इंतजार करना होगा, हालांकि इसकी संभावना कम है कि वह खेल पाएंगे।

स्टीव स्मिथ ने नागपुर में कहा “मुझे नहीं लगता कि वह (खेलने जा रहे हैं)। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने अभी तक तेज गेंदबाजों का सामना किया है। इसलिए मैं यह कहने की हिम्मत कर सकता हूं कि वह नहीं खेलेंगे, लेकिन कौन जानता है। मैं पूरी तरह से निश्चित नहीं हूं। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। लेकिन मुझे लगता है उनके खेलने की संभावना नहीं है।“ इससे साफ है कि IND vs AUS पहले टेस्ट के लिए छठे नंबर पर विशेषज्ञ बल्लेबाज को टीम में शामिल करेगा और सिर्फ चार गेंदबाजों का चयन करेगा।

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान का बड़ा फैसला, अचानक किया संन्यास का ऐलान

हेजलवुड की जगह बोलैंड टीम में

चोटिल जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया जाना तय है। उनके अलावा लांस मॉरिस एकमात्र अन्य तेज गेंदबाज हैं, लेकिन उन्होंने नागपुर में ग्रीन के साथ केवल कुछ ओवर गेंदबाजी की। ग्रीन ने उंगली की सर्जरी से उबरने के बाद मंगलवार को वीसीए ग्राउंड में गेंदबाजी की। हालांकि, उनके लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा। टीम को लेकर स्मिथ ने कहा कि नाथन लियोन के साथ एश्टन एगर या टॉड मर्फी खेल सकते हैं। अगर ग्रीन फिट होते तो यह बेहतर विकल्प होता। ऑस्ट्रेलियाई टीम बैठक करेगी और चयनकर्ता पिच के हिसाब से सबसे बेहतरीन टीम मैदान में उतारने की कोशिश करेंगे।

WPL की तारीखों का ऐलान, 4 से 26 मार्च तक मचेगा धमाल

IND vs AUS: टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीमः पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, लांस मॉरिस, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।

भारतीय टीमः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएस भरत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here