नागपुर। IND vs AUS 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला जा रहा है। फिलहाल लंच हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 32 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन ही बना पाई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने मात्र 1 रन बनाए तो उस्मान ख्वाजा ने ने भी मात्र 1 रन बनाए। वॉर्नर को शमी जबकि ख्वाजा का विकेट सिराज ने लिया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन नाबाद 47 और स्टीव स्मिथ नाबाद 19 ने ऑस्ट्रेलिया को संभाला और लंच तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। पहले सत्र में 32 ओवर का खेल हुआ। बता दें कि IND vs AUS इस मैच में कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस आमने-सामने हैं।
सूर्यकुमार और भरत का हुआ डेब्यू
बता दें कि टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव और केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मुर्फी डेब्यू कर रहे हैं। IND vs AUS मैच से पहले जहां सूर्या को भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप सौंपी तो वहीं चेतेश्वर पुजारा ने श्रीकर भरत को डेब्यू कैप पहनाई। दोनों खिलाडिय़ों को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर टीम में मौका दिया गया है।
नागपुर की पिच के हिसाब से टीम सेलेक्शन
नागपुर टेस्ट के शुरू होने से पहले यहां की पिच को लेकर काफी चर्चा हुई। IND vs AUS पहले टेस्ट में दोनों टीमों ने जिस तरह के खिलाडिय़ों को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है, उससे नागपुर की पिच का मिजाज भांपा जा सकता है। यहां की पिच में टर्न रहने की पूरी उम्मीद है, यही वजह है कि खिलाडिय़ों का चयन उस हिसाब से किया गया है। फिर चाहे वो भारत का बैटिंग ऑर्डर हो या ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी खेमां।
IND vs AUS पहले टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
IND vs AUS पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लायन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।