IND vs AUS पहला टी20 आज दोपहर, वरुण या कुलदीप के नाम पर माथापच्ची; ऐसी होगी प्लेइंग XI

581
IND vs AUS 1st t20 today, confusion over playing xi, match report and predictions, latest sports update
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में आज से भिडऩे वाली है। इस सीरीज का पहला मैच आज दोपहर 1.45 बजे से खेला जाना है। इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर अभी भी सवाल उठ रहे हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाडिय़ों का मिश्रण है। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में शिवम दुबे और अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर टीम को मजबूती देंगे। तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ युवा हर्षित राणा को टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

ओपनिंग में अभिषेक के साथ गिल या सैमसन

ओपनिंग जोड़ी में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी जारी रहने की उम्मीद है। यह जोड़ी दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाजों का संतुलन प्रदान करती है और पावरप्ले में आक्रामक खेल खेलने में माहिर है। गिल की टाइमिंग और अभिषेक का निडर अंदाज मैनूका ओवल की तेज पिच के लिए एकदम सही है।

IND vs SL: ऐसा रहा सुपर ओवर का रोमांच, सांसें थमा देने वाली रही एक-एक गेंद

IND vs AUS इस मुकाबले में तिलक वर्मा मध्य क्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका बनाए रखेंगे। वह ओपनर्स के बाद टीम को स्थिरता प्रदान करते हैं। उनकी तेज गेंदबाजों को खेलने की क्षमता और स्ट्राइक रोटेट करने की कला उन्हें टॉप और लोअर मिडिल ऑर्डर के बीच एक आदर्श कड़ी बनाती है।

संजू या जितेश में से कोई एक होगा शामिल

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा की जगह संजू सैमसन को मिलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में उनका अनुभव और मध्य क्रम में एक बहुमुखी बल्लेबाज के तौर पर उनकी क्षमता भारत की बल्लेबाजी गहराई को बढ़ाती है। IND vs AUS टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या के उपलब्ध न होने के कारण शिवम दुबे सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल होंगे। अक्षर पटेल अपनी दोहरी उपयोगिता के कारण टीम में अपनी जगह पक्की करते हैं। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

गेंदबाजी लाइन अप में बुमराह का साथ देंगे अर्शदीप

हर्षित राणा ने IND vs AUS वनडे सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 में डेब्यू का मौका मिल सकता है। उनकी उछाल भरी गेंदबाजी, आक्रामकता और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें बुमराह और अर्शदीप के साथ एक मजबूत तीसरे सीमर का विकल्प बनाती है। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी टीम में मौजूद रहेगी। बुमराह की सटीक गेंदबाजी और अर्शदीप का नई गेंद से स्विंग कराने की क्षमता भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को टी20 क्रिकेट में सबसे शक्तिशाली बनाती है।

PAK vs SA: द. अफ्रीका ने पाकिस्तान को 55 रनों से रौंदा, बाबर का खाता भी नहीं खुला

अनुभवी कुलदीप को मिल सकती है तरजीह

स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के बीच मुकाबला है। इस मुकाबले में अनुभव को तरजीह दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया में कुलदीप का रिकॉर्ड (औसत 16.50, इकॉनमी 5.50) उन्हें एक स्पष्ट बढ़त देता है। इसलिए अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव को स्पिनर के तौर पर चुना जा सकता है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। वहीं, मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम भी लगातार दो टी20 सीरीज जीतकर आ रही है। दोनों ही टीमों के पास अनुभवी और युवा खिलाडिय़ों का शानदार मिश्रण है, जो इस IND vs AUS मुकाबले को बेहद रोमांचक बनाएगा।

Share this…