मोहाली। IND vs AUS: आखिरी ओवर्स में मैथ्यू वेड और टिम डेविड की धुंआधार पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने IND vs AUS सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 4 विकेट से शिकस्त दी। भारत के 209 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली। जबकि मैथ्यू वेड 45 रन बनाकर नाबाद रहे। मैथ्यू वेड और टिम डेविड के बीच छठे विकेट के लिए हुई 62 रनों की साझेदारी ने टीम इंडिया को मुकाबले से बाहर कर दिया। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की हार का अहम कारण खराब फील्डिंग भी रही। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के 3 कैच ड्रॉप किए।
22 runs in an over and Australia are on top 🤯#INDvAUS | 📝 Scorecard: https://t.co/Afs4NOJP1W pic.twitter.com/AkTqeuTtCQ
— ICC (@ICC) September 20, 2022
3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला ही मैच काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। पहले 10 ओवर तक मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में था। वहीं इसके बाद लगातार 4 विकेट झटककर भारत ने मैच को अपने पक्ष में मोड़ लिया। लेकिन मैथ्यू वेड और टिम डेविड ने 17वें,18वें और 19वें ओवर में 51 रन ठोककर मैच को वापस अपनी पकड़ में ले लिया।
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे सीरीज में 1-0 से आगे
उमेश यादव ने करवाई टीम इंडिया की मैच में वापसी
11 ओवर की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की टीम दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बना चुकी थी। मैच पर मेहमान टीम की पकड़ मजबूत दिखाई दे रही थी लेकिन 12वें ओवर में सब कुछ बदल गया। उमेश यादव ने मैच के 12वें ओवर में दो विकेट झटक कर टीम इंडिया को मैच में वापसी करवाई। उमेश ने एक ही ओवर में स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। उमेश ने दोनों को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। 12वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ 35 रन बनाकर आउट हुए। जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश ने मैक्सवेल को आउट किया। मैक्सवेल सिर्फ एक रन बना सके।
Timber Strike, courtesy @akshar2026! 👏 👏
First success with the ball for #TeamIndia! 👌 👌
Follow the match 👉 https://t.co/ZYG17eC71l
#INDvAUS pic.twitter.com/frZylgZkyr— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
10वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में मैच
IND vs AUS सीरीज के पहले मैच में 209 रनों के लक्ष्य का पीछा ऑस्ट्रेलिया ने शानदार अंदाज में शुरू किया। एरॉन फिंच और कैमरून ग्रीन ने मेहमान टीम को अच्छी शुरूआत दी। ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर में 39 के स्कोर पर पहला झटका लगा। एरॉन फिंच अक्षर पटेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। फिंच ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद कैमरून ग्रीन और स्टीव स्मिथ ने मिलकर 10वें ओवर की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट के नुकसान पर ही 109 रनों तक पहुंचा दिया। इस समय तक मैच पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में दिखाई दे रहा था।
Half-centuries from @hardikpandya7 (71*) & @klrahul (55) and a solid 46 from @surya_14kumar as #TeamIndia post a formidable total of 208/6 on the board.
Australia chase underway.
LIVE – https://t.co/TTjqe4nsgt #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/ph66giqzPF
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 209 रनों का लक्ष्य
इससे पहले, टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के तूफानी 71 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने स्लॉग ओवर्स में भारत के लिए तूफानी पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी में ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। हार्दिक ने 20वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए। भारत ने आखिरी पांच ओवर में 67 रन बनाए। आखिर में हार्दिक और हर्षल पटेल ने 11 गेंदों में 32 रन की नाबाद साझेदारी निभाई।
T20 World Cup 2022 से पहले बदले क्रिकेट के नियम, मांकडिंग अब आउट नहीं
रोहित-कोहली नहीं दिखा सके रंग
IND vs AUS सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी में रंग दिखाने में असफल रहे। रोहित महज 9 गेंदों पर 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रोहित का विकेट जोश हेजलवुड ने लिया। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर आए पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। विराट 7 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने। अफगानिस्तान के खिलाफ अपना पहला टी20 शतक लगाने वाले विराट से टीम इंडिया के फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।
End of Powerplay! #TeamIndia move to 46/2, with vice-captain @klrahul (22*) & @surya_14kumar (10*) in the middle. 👍 👍
Follow the match 👉 https://t.co/ZYG17eC71l #INDvAUS pic.twitter.com/taOQvY6zJR
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
केएल राहुल ने ठोका शानदार अर्धशतक
एशिया कप में अपनी धीमी पारियों के कारण आलोचकों के निशाने पर चल रहे केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ IND vs AUS सीरीज के पहले ही मैच में फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। केएल राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया। राहुल ने इससे पहले एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। राहुल ने 32 गेंदों में टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। केएल राहुल 35 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश हेजलवुड ने नाथन एलिस के हाथों कैच कराया। राहुल ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल ने सूर्यकुमार के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 गेंदों में 68 रन की साझेदारी निभाई।
FIFTY for @klrahul 👏👏
A fine half-century for #TeamIndia vice-captain off 32 deliveries.
He also breaches the 2000 runs mark in T20Is.
Live – https://t.co/TTjqe4nsgt #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/gkuyg11PiL
— BCCI (@BCCI) September 20, 2022
सूर्यकुमार अर्धशतक से चूके
14वें ओवर 126 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 25 गेंदों पर धुंआधार 46 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार बड़ी पारी की तरफ बढ़ते दिखाई दे रहे थे लेकिन कैमरून ग्रीन ने उन्हें विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार ने अपनी 46 रनों की पारी में दो चौके और चार छक्के लगाए।
T20 World Cup 2022: न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, इन दिग्गजों को मिली जगह
IND vs AUS की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जैम्पा, जोश हेजलवुड।