मोहाली। IND vs AUS T20 Series: भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम्स में शामिल मोहाली स्टेडियम आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज (IND vs AUS) के पहले मैच की मेजबानी करेगा। भारत अभी टी20 में वर्ल्ड की नंबर 1 टीम है। जबकि ऑस्ट्रेलिया मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। इस लिहाज से यहां दोनों ही टीमों के बीच श्रेष्ठता की होड़ देखने को मिलेगी। हालांकि भारत अभी भी टीम चयन को लेकर परेशानियों से जूझ रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले हो रही इस सीरीज के माध्यम से टीम वर्ल्ड कप की भी संभावित प्लेइंग इलेवन तैयार करेगी।
Excitement levels 🆙
A cracking series awaits 💥#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/QFb9xCxn28
— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
टॉप 4 पक्के, 5वें नंबर पर फिर पेच
भारतीय टीम में टॉप 4 बल्लेबाजों की जगह तय हो चुकी है। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि IND vs AUS T20 Series के पहले मैच में कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग कौन करेगा। लेकिन इन कयासों पर रोहित ने ही विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि केएल राहुल ही उनके साथ ओपनिंग करेंगे। जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। चौथा स्थान सूर्यकुमार यादव का तय है। सवाल उठता है कि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने कौन आएगा।
Colvin shield: जयपुर ने जीती चैंपियनशिप, अभिजीत व मानेंद्र की शानदार बल्लेबाजी
पंत-कार्तिक में किसका चयन
5वें नंबर के दो दावेदार टीम में हैं। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिलेगी। इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। हालांकि एक कारण है जो पंत को मजबूत बताता है। रवींद्र जडेजा के बाहर होने के बाद से टीम के पास बाएं हाथ का कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं है। ऐसे में पंत को उनकी बाएं हाथ की बल्लेबाजी के कारण कार्तिक पर तरजीह दी जा सकती है। वहीं कार्तिक को एशिया कप में भी बड़ी मुश्किल से ही जगह मिल सकी थी। ऐसे में टीम प्रबंधन IND vs AUS T20 Series में कार्तिक पर भी दांव लगा सकता है।
T20 World Cup: क्या Virat Kohli को मिलेगा ओपनिंग का मौका, राहुल से रिकॉर्ड बेहतर
गेंदबाजी में बुमराह-भुवी की जगह पक्की
अगर गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की वापसी से भारत को राहत मिली है। दूसरे गेंदबाज के तौर पर भुवनेश्वर कुमार की जगह फिलहाल पक्की है। हर्षल पटेल भी टीम की गेंदबाजी को धार देंगे। हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर टीम का मजबूत हिस्सा हैं ही। अब अक्षर पटेल के रूप में भारत के पास एक अतिरिक्त विकल्प भी मौजूद है। अक्षर बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में लिया जा सकता है। ऐसे में टीम 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है। जबकि जडेजा छठे गेंदबाज की कमी को पूरा करेंगे।
New series 👍
New threads 💙
Renewed energies 👏#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/H9fyYCRwe4— BCCI (@BCCI) September 19, 2022
फिंच की फार्म ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का विषय
IND vs AUS T20 Series में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण कप्तान ऐरोन फिंच की फॉर्म है। वहीं डेविड वॉर्नर को आराम दिया गया है, वो भारत दौरे पर नहीं आए हैं। मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और मिशेल मार्श भी इस टीम का हिस्सा नहीं हैं। फिंच खराब फार्म के कारण वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में अब टी20 में उनकी बल्लेबाजी पर सभी की नजरें होंगी।
IND W vs ENG W: भारत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे सीरीज में 1-0 से आगे