IND vs AUS 1st T20: हार के बाद भी टीम इंडिया ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड

0
843
IND vs AUS 1st T20 Even after defeat, Team India made records hardik pandya rohit sharma
Advertisement

IND vs AUS: हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर, केएल राहुल भी चमके

मोहाली। IND vs AUS 1st T20: मोहली में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने इस मैच में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए। इन रिकार्ड्स के दम पर टीम इंडिया अगले महीने होने वाले T20 World Cup 2022 से पहले अपनी बल्लेबाजी को लेकर तो संतुष्ट हो सकती है। हालांकि गेंदबाजी पर अभी भी फोकस करना जरूरी है। टीम के 5 गेंदबाजों ने पहले टी20 में जमकर रन लुटाए। यही कारण रहा कि भारत 208 रनों के विशाल लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर सका। लेकिन बल्लेबाजी में टीम ने कमाल किया और आज हम बल्लेबाजी के ही उन रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं जो टीम इंडिया ने बनाए।

Women’s T20 Asia Cup के शेड्यूल का ऐलान, 7 अक्टूबर को भारत-पाक भिड़ंत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

मोहाली में हुए IND vs AUS सीरीज के इस पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। यह भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा स्कोर भी है। इस स्कोर के साथ ही भारत ने 8 साल पुराने अपने रिकॉर्ड को तोड़ा। 2013 में राजकोट में खेले गए टी20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 202 रनों का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में राजकोट का रिकॉर्ड मोहाली में टूट गया। हालांकि दुख इस बात का है कि इस बड़े स्कोर के बाद भी टीम इंडिया मैच नहीं जीत सकी।

हार्दिक पंड्या का उच्च्तम स्कोर

हार्दिक पंड्या ने IND vs AUS सीरीज के पहले ही मैच में दिखा दिया कि टीम इंडिया क्यों उन पर भरोसा करती है। हार्दिक ने 30 गेंदों में 71 रनों की धुंआधार पारी खेली। अपनी इस पारी में हार्दिक ने 7 चौके और 5 छक्के जड़े। 20वें ओवर की आखिरी तीनों गेंदों पर हार्दिक ने छक्के मारे। यह हार्दिक के टी20 करियर का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 51 रन बनाए थे। इस तरह हार्दिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दूसरा टी20 अर्धशतक भी लगाया। इस पारी में हार्दिक की स्ट्राइक रेट 236.33 की रही।

केएल राहुल ने सबसे कम पारियों में बनाए 2 हजार रन

इस IND vs AUS सीरीज में अगर किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा नजरें टिकी हैं तो वो केएल राहुल हैं। उनकी बल्लेबाजी के आलोचकों को राहुल ने इस मैच में बल्ले से जवाब दिया। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में करियर का 18वां अर्धशतक ठोका। राहुल ने महज 32 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। इसके साथ ही वो सबसे कम पारियों में टी20 करियर में 2 हजार रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। राहुल ने 63 मैचों की 58 पारियों के बाद अपने 2 हजार रन पूरे किए।

सबसे कम पारियों में 2 हजार टी20 रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज

– बाबर आजम, 54 मैच, 52 पारी

– मोहम्मद रिजवान, 64 मैच, 52 पारी

– विराट कोहली, 60 मैच, 56 पारी

– केएल राहुल, 63 मैच, 58 पारी

सूर्यकुमार यादव का कमाल

IND vs AUS सीरीज में सूर्यकुमार यादव अपने रंग में आते दिख रहे हैं। पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 184 की स्ट्राइक रेट के साथ महज 25 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंनें 2 चौके और 6 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के साथ ही वह 2022 में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार ने 18 मैचों की 18 पारियों में 182.44 की स्ट्राइकर रेट से 613 रन बना लिए हैं। वहीं, उनसे आगे नेपाल के डीएस एरी हैं। जिन्होंने 18 मैचों की 17 पारियों में 136.68 की स्ट्राइक रेट से 626 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार अगर अगले मैच में 13 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here