IND vs AUS : बारिश ने बिगाड़ा खेल, भारत-ऑस्ट्रेलिया का पहला टी-20 मैच रद्द

231
IND vs AUS 1st T20 called off due to rain, Latest cricket news
Advertisement

कैनबरा। IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत निराशाजनक रही। बुधवार को खेले गए पहले IND vs AUS टी-20 मुकाबले को लगातार होती बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। मैच को दो बार रोका गया, लेकिन अंत में हालात इतने बिगड़ गए कि परिणाम निकलना संभव नहीं था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।

PCB से खुली बगावत पर उतरे मो. रिजवान, सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट साइन करने से इंकार

भारतीय पारी पर एक नज़र

भारत के लिए इस IND vs AUS मैच में शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल और सूर्यकुमार ने खेल रुकने तक 62 रनों की साझेदारी कर ली थी। सूर्यकुमार 24 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन और गिल 20 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर नाबाद रहे। अभिषेक शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए जिनका विकेट नाथन एलिस ने लिया।

ENG W vs SA W: आज पहले सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगे इंग्लैंड और द. अफ्रीका, फाइनल के टिकट की जंग

नीतीश पहले तीन मैच से बाहर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन IND vs AUS T20 मैच से बाहर हो गए हैं। नीतीश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी और वह इससे अभी उबर नहीं सके हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति की जांच कर रही है।

IND vs ENG: लीक हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, बुमराह बाहर; वॉशिंगटन सुंदर अंदर; कुलदीप पर माथापच्ची

PAK vs SA: आज से टी20 में भिड़ेंगे पाकिस्तान और ‘द. अफ्रीकी सी टीम’, बाबर और नसीम पर नजरें

🏏 वनडे सीरीज में झेलनी पड़ी हार

इससे पहले भारतीय टीम को तीन वनडे मैचों की IND vs AUS सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में रोहित शर्मा (121)* और विराट कोहली (74)* ने नाबाद पारियां खेलते हुए टीम को जीत दिलाई थी।

Shreyas Iyer की इंजरी पर बड़ी अपडेट, आईसीयू से आए बाहर; टला जानलेवा खतरा

IND vs AUS : प्लेइंग-11

भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मार्कस स्टोयनिस, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

Share this…