IND vs AUS: पर्थ की पिच तय करेगी भारत की प्लेइंग XI, यशस्वी-जुरेल बाहर; इस खिलाड़ी का डेब्यू तय

145
IND vs AUS 1st odi, yashasvi jaiswal and jurel out, nitish reddy may get chance in playing xi, latest sports update
Advertisement

सिडनी। IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में 19 अक्टूबर को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से खेलना है। पर्थ की पिच पेस और बाउंस को लिए जानी जाती है जहां तेज गेंदबाजों को बोलबाला रहता है और भारत के इसे ध्यान में रखते हुए अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन करना होगा।

इस मैच में पहली बार भारतीय वनडे टीम की कमान संभालते दिखेंगे शुभमन गिल। उनकी कप्तानी में खेलने उतरेंगे टीम इंडिया के दो बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा। वहीं इस मैच में एक खिलाड़ी का डेब्यू भी कंफर्म माना जा सकता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में वो खिलाड़ी शतक लगा चुका है। मगर वनडे में डेब्यू का इंतजार है। वह इस दौरे पर टी20 स्क्वाड का भी हिस्सा हैं।

शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे ओपन

भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रोहित शर्मा करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली होंगे। कोहली के बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आएंगे जो टीम के उप-कप्तान हैं जबकि केएल राहुल 5वें स्थान पर होंगे जो विकेटकीपर भी होंगे। राहुल के टीम में होने से ध्रुव जुरेल का पत्ता कट जाएगा जबकि टीम में ऑलराउंडर के रूप में अक्षर पटेल और नितीश कुमार रेड्डी होंगे। नितीश रेड्डी IND vs AUS इस मैच के जरिेए वनडे में डेब्यू कर सकते हैं। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में चोटिल होने के बाद हार्दिक पंड्या टीम इंडिया से बाहर हैं। इसी कारण वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं चुने गए।

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में, भारत की मुश्किलें बढ़ी, ये टीमें लगभग बाहर

मो. सिराज संभालेंगे गेंदबाजी की कमान, ऑलराउंडर्स को तरजीह

पर्थ में भारत को जीत के लिए अपनी बेस्ट गेंदबाजी अटैक को उतारने की जरूरत होगी जिसमें जसप्रीत बुमराह नहीं होंगे। ऐसे में मोहम्मद सिराज पेस अटैक की अगुआई करेंगे और उनका साथ देते हुए अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीसरे पेसर के रूप में हर्षित राणा या फिर प्रसिद्ध कृष्णा हो सकते हैं। हालांकि हर्षित राणा को मौका मिलने की संभावना ज्यादा है क्योंकि वो बैटिंग भी कर लेते हैं। ऑलराउंडर खेलना पर्थ वनडे में तय मान सकते हैं। भारतीय टीम IND vs AUS इस सीरीज में 19 अक्टूबर को पर्थ में, 23 अक्टूबर को एडिलेड में और 25 अक्टूबर को सिडनी में वनडे मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज भी शुरू होगी।

Abhishek Sharma बने प्लेयर ऑफ द मंथ, महिला वर्ग में स्मृति मंधाना ने जीता अवॉर्ड

नितीश कुमार रेड्डी का डेब्यू माना जा रहा तय

नितीश कुमार रेड्डी, जिन्होंने भारत के लिए अभी तक 9 टेस्ट मैच और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। मगर वनडे में उन्हें डेब्यू का इंतजार है। हार्दिक जब टीम में नहीं हैं, ऐसे में IND vs AUS पहले वनडे में नितीश का बतौर ऑलराउंडर के तौर पर चयन तय माना जा रहा है। नितीश कुमार रेड्डी की बात करें तो वह इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक भी लगा चुके हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने भारत के लिए अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 386 रन बनाए हैं और आठ विकेट झटके हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में नितीश के नाम 4 मैचों में एक अर्धशतक समेत 90 रन और 3 विकेट दर्ज हैं।

Japrit Bumrah का मुंबई एयरपोर्ट पर गुस्सा: बोले – “मैंने बुलाया ही नहीं, बस मुझे गाड़ी तक जाने दो”

IND vs AUS पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नितीश कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा/ प्रसिद्ध कृष्णा।

Share this…