IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, सूर्यकुमार की जगह अय्यर की एंट्री

0
334
IND vs AUD 2nd Test, Australia Won the toss and chose to bat, Shreyas Iyer in for Suryakumar Yadav
Advertisement

नई दिल्ली। IND vs AUS चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने इस बार भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में दो बदलाव हुए हैं रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को जगह मिली है, वहीं मैथ्यू कुह्नमैन डेब्यू करेंगे। रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।

दोनों की टीमों के लिए काफी अहम है दिल्ली टेस्ट

नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को रौंदने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें दिल्ली में भी मेहमानों को धूल चटाकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। IND vs AUS दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की जीत कई मायनों में खास होगी। अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने में सफल रहती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल कर लेगी, वहीं इस जीत के साथ भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के नजदीक पहुंच जाएगा। भारत इस समय डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजरें सीरीज में वापसी करने पर होगी।

चेतेश्वर पुजारा खास क्लब में हुए शामिल

आज के मैच में पुजारा IND vs AUS सीरीज में आज अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है कि वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले और जब उसे डेब्यू का मौका मिलता है, उसके बाद वो सपने संजोना शुरू करता है कि वो भारत के लिए 100 टेस्ट खेले, ये सपना अब पुजारा का पूरा होने जा रहा है। चेतेश्वर पुजारा टीम इंडिया के लिए अब तक 99 टेस्ट खेल चुके हैं और 100वें मैच की बारी है। इन 99 टेस्ट के आंकड़ों की बात की जाए तो उनके नाम 7021 रन हैं। उनका औसत 44.15 का है। पुजारा टेस्ट क्रिकेट में अब तक 19 शतक लगा चुके हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का कीर्तिमान क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम है, उन्होंने 200 टेस्ट खेले हैं, जहां तक भारत को कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है।

IND vs AUS दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की Playing XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here