IND U19 vs ENG U19: अब टेस्ट में दम दिखाएगी यंग टीम इंडिया, पहला मुकाबला आज दोपहर से

468
IND U19 vs ENG U19 youth test series, 1st match starting today, vaibhav suryavanshi, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND U19 vs ENG U19 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच आज से शुरू होगा। इस टेस्ट सीरीज में एक मैच 4 दिनों का होगा और दोनों टीमें पहले मुकाबले में केंट काउंटी क्रिकेट ग्राउंड, बेकेनहम में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे से होगी। इंडिया अंडर 19 टीम ने इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 3-2 से हराया था। हालांकि इस वनडे सीरीज के आखिरी मैच में इंडिया को हार मिली थी। अब बारी रेड बॉल क्रिकेट की है।

RCA : पूर्व क्रिकेटर्स की आरसीए को खरी-खरी, कोच से लेकर BCCI के शेड्यूल का रखो ध्यान

भारतीय बल्लेबाजों के धैर्य की होगी परीक्षा, वैभव करेंगे ओपन

IND U19 vs ENG U19 इस यूथ टेस्ट में दोनों टीमों के धैर्य की परीक्षा होगी और बेहतर खेलने वाली टीम जीत हासिल करेगी। वैसे वनडे सीरीज में जीत के बाद अब इंडिया के पास इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में भी रौंदने का बेहतर मौका है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी वही टीम हिस्सा लेगी जिस टीम ने वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। लेकिन, यहां चुनौती कुछ अलग होने वाली है, लेकिन इंडिया ने जिस तरह का दम दिखाया उससे उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। पहले यूथ टेस्ट के लिए अगर इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इसमें एक बार फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष महात्रे के हाथों में हो सकती है।

IND vs ENG : इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी, जसप्रीत बुमराह को 5 विकेट

वैभव के लिए रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका

वैभव ने पिछले साल भी यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ दो मैच खेले थे और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके अलावा वनडे में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें रेड बॉल में भी ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। IND U19 vs ENG U19 इस यूथ टेस्ट सीरीज के जरिए वैभव के लिए भी रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

IND vs ENG: पहले सत्र में बुमराह की तिकड़ी, लंच तक इंग्लैंड 353/7, दूसरे दिन कई रिकॉर्ड ध्वस्त

अभिज्ञान कुंडू की हो सकती है वापसी

IND U19 vs ENG U19 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अभिज्ञान कुंडू को बाहर बिठाया गया था, लेकिन पहले टेस्ट मैच के लिए उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है। भारतीय बैटिंग क्रम में इसके अलावा विहान मलहोत्रा, राहुल कुमार, कनिष्क चौहान होंगे। गेंदबाजी की जिम्मेदारी अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, अनमोलजीत सिंह, युद्धजीत गुहा और नमन पुष्पक के हाथों में होगी।

IND vs ENG: आज जो रूट 99 से करेंगे दिन की शुरूआत, ऐसा पहले भी 17 बार हो चुका; लेकिन पूरे हुए इतने ही शतक

IND U19 vs ENG U19 पहले यूथ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेंद्रन, अनमोलजीत सिंह, युधाजीत गुहा, नमन पुष्पक।

IND U19 vs ENG U19 पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

हमजा शेख (कप्तान), ताजीम अली, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, बेन मेयस, सेबेस्टियन मॉर्गन, जेम्स मिंटो, थॉमस रीव, आर्यन सावंत, एकांश सिंह, जय सिंह, आर्ची वॉन (समरसेट)।

Share this…