लंदन। IND U19 vs ENG U19: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड यूथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भी ड्रॉ रहा। इंग्लैंड अंडर-19 ने आखिरी दिन भारत के सामने जीत के लिए 355 रनों का टारगेट रखा था। खराब रोशनी की वजह से मैच रुकने तक टीम इंडिया ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। भारत जीत से महज 65 रन ही दूर था। अगर मैच नहीं रुकता तो टीम इस रनचेज को पूरा कर सीरीज को 1-0 से अपने नाम करती। भारत के लिए इस दौरान कप्तान आयुष म्हात्रे ने शतक जड़ा। वहीं स्टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी बुरी तरह फेल हुए।
IND vs ENG 4th Test : अच्छी शुरुआत के बाद भारत को पहला झटका, राहुल आउट, स्कोर-94/1
गोल्डन डक पर आउट हुए सूर्यवंशी
IND U19 vs ENG U19 इस मुकाबले में 355 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहले झटका पारी की पहली ही गेंद पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा। ऐलेक्स ग्रीन ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट किया। वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वैभव 2 टेस्ट मैच की चार पारियों में मात्र 90 रन ही बना पाए। वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद इस रनचेज की कमान कप्तान अयुष म्हात्रे ने संभाली और 80 गेंदों पर 13 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 126 रनों की शतकीय पारी खेल डाली। उनके अलावा नंबर-4 पर आए अभिज्ञान कुंडू ने 46 गेंदों पर 65 रन बनाकर कप्तान का भरपूर साथ दिया। खराब रोशनी की वजह से मैच रुखने तक भारत ने 43 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 290 रन बोर्ड पर लगा दिए थे।
IND vs ENG: आज से मैनचेस्टर की जंग, अंशुल कंबोज का डेब्यू तय; करुण नायर को मिलेगा एक और चांस!
टीम इंडिया ने बनाया बेहतरीन रन रेट का रिकॉर्ड
इस दौरान टीम इंडिया का नेट रन रेट 6.74 का था जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अंडर-19 टेस्ट मैच की एक पारी में कम से कम 25 ओवर खेलने वाली कोई टीम भारत से बेहतर रनरेट से रन नहीं बना पाई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में 6.26 के नेट रनरेट से रन बनाए थे। इसससे पहले IND U19 vs ENG U19 इस मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 309 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 279 पर सिमट गई थी। 30 रनों की लीड के साथ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 324 पर घोषित कर भारत के सामने जीत के लिए 355 का टारगेट रखा था।