IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ‘यंग टीम इंडिया’, वैभव सूर्यवंशी पर सभी निगाहें

510
IND U19 vs ENG U19 4th odi today, young team india eyeing to win series, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच पांच मैचों की युवा वनडे सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। भारतीय युवा टीम इस समय 2-1 की बढ़त पर है और अब आज इंग्लैंड के वॉर्सेस्टर स्थित न्यू रोड मैदान में होने वाले चौथे मुकाबले में सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। आज भी सभी की निगाहें नए सिक्सर किंग वैभव सूर्यवंशी पर होगी। तीसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर सबको चौंका दिया। महज 14 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्होंने 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और टीम को आसान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नाकाम, दूसरे दिन स्टंप्स तक 12/2

भारत के लिए सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए सूर्यवंशी

इस समय सूर्यवंशी 179 रनों के साथ सीरीज में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। IND U19 vs ENG U19 में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन थॉमस रियू ने बनाए हैं। उनके खाते में अब तक 212 रन हैं। वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज एलेक्स फ्रेंच रहे हैं, जिन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। गेंदबाजी में भारत के लिए कनिष्क चौहान सबसे सफल रहे हैं, जो अब तक 7 विकेट ले चुके हैं। इंग्लैंड की तरफ से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कप्तान और विकेटकीपर थॉमस रेव का रहा है, जिन्होंने अब तक तीन मैचों में 212 रन बना लिए हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में शतक और तीसरे में नाबाद 76 रन बनाए थे।

IND W vs ENG W: अजेय बढ़त से चूकी भारतीय महिलाएं, 5 रनों से मिली हार; अगले मुकाबले तक बढ़ा इंतजार

भारत के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

कनीष्क चौहान और आरएस अम्बरीश की गेंदबाज़ी ने इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को दबाव में डाले रखा। दोनों मिलकर अब तक 13 विकेट ले चुके हैं और भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ साबित हो रहे हैं। अगर भारत आज IND U19 vs ENG U19 यह मुकाबला जीतता है, तो वह 3-1 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर लेगा। वहीं, अगर इंग्लैंड मुकाबला जीतने में सफल रहता है तो अंतिम वनडे 7 जुलाई को निर्णायक मैच बन जाएगा।

IND vs ENG : 407 रनों पर सिमटी इंग्लैंड, सिराज को 6 विकेट, भारत को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त

IND U19 vs ENG U19 सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), हरवन्श सिंह (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, आरएस अम्बरीश, कनीष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेन्द्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।

इंग्लैंड: थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी एल्बर्ट, बेन डॉकिंस, जैडन डेनली, रॉकी फ्लिंटोफ, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, जैक होम, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इसाक मोहम्मद, जोसेफ मूर्स, सेब मॉर्गन, एलेक्स वेड।

Share this…