लंदन। IND U19 vs ENG U19 तीसरा वनडे मैच आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत के पास दूसरे मैच में हार का बदला लेने का मौका होगा। दरअसल, आयुष महात्रे की कप्तानी में इंडिया अंडर-19 टीम ने 5 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन दूसरे मैच में इंडिया को एक रन से करीबी हार इंग्लैंड के हाथों मिली और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। अब इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच दोपहर 3.30 बजे से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा। भारत के पास इस मैच में दूसरे मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का बड़ा मौका होगा।
इंडिया के पास तीसरे मैच में बदला लेने का मौका
IND U19 vs ENG U19 दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को बेहद करीबी हार मिली और इंडिया की कुछ गलतियां सामने आईं जिससे निपटते हुए टीम को तीसरे मैच में उतरने की जरूरत होगी। भारत दूसरे मैच में पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाया था और आखिरी के 5 विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे जिससे टीम एक बड़ा स्कोर कर सकती थी जिस पर ध्यान देने की जरूरत होगी।
कप्तान आयुष को बनाने होंगे रन
भारत के लिए कप्तान आयुष महात्रे का फॉर्म में नहीं होना बड़ी चिंता का विषय है जो IND U19 vs ENG U19 दूसरे मैच में डक पर आउट हो गए थे। जबकि पहले मैच में भी वो स्कोर नहीं कर पाए थे। वैभव सूर्यवंशी अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने की जरूरत है जिससे टीम ज्यादा से ज्यादा बड़े स्कोर की तरफ जा पाए। मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन लगातार अच्छा हो रहा है जो राहत की बात है।
IND W vs ENG W: टीम इंडिया का लगातार दूसरा धमाका, दूसरे टी20 में इंग्लैंड को 24 रनों से हराया
भारतीय गेंदबाजों का रहा हैं अच्छा प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाज अच्छा खेल रहे हैं और IND U19 vs ENG U19 दूसरे मैच में अंबरीश ने 4 जबकि दूसरे मैच में हेनिल और युद्धवीर ने 2-2 विकेट लिए थे। दूसरा मैच काफी क्लोज था, लेकिन सिर्फ कुछ रन की कमी की वजह से इंडिया हार गया। तीसरा वनडे फिर से काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा जहां बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका होगा। भारत को यहां के कंडीशन का लाभ उठाते हुए और ज्यादा अच्छे तरीके से बैटिंग करनी होगी।
SA vs ZIM : साउथ अफ्रीका ने 328 रन से जीता टेस्ट, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में 1-0 से आगे
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम
पिछले दो मैचों में टीम का कांबिनेशन बेहतरीन रहा है और लगभग सभी खिलाड़ी एक यूनिट के रूप में खेल रहे हैं। ऐसे में IND U19 vs ENG U19 तीसरे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है। तीसरे मैच में एक बार फिर से वैभव और आयुष के पास ओपनिंग की जिम्मेदारी होगी। गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी किसी बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है और मध्यक्रम के बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
Kieron Pollard ने टी20 में मचा दिया धमाल, लगा रनों का अंबार; अब सिर्फ गेल को पछाड़ना बाकी
IND U19 vs ENG U19 दूसरे वनडे के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), राहुल कुमार, कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा।