लंदन। IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश के कारण जल्द समाप्त हो गया है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने पहली पारी में 309 रन बनाए। जवाब में स्टंप्त तक भारतीय अंडर-19 टीम ने पहली पारी में एक विकेट पर 51 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 258 रन पीछे चल रही है। दिन के खेल की समाप्ति तक आयुष म्हात्रे 24 और विहान मल्होत्रा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 के लिए एकांश सिंह ने 117 और थॉम्स रीव ने 59 रन बनाए और जेम्स मिंटो ने 46 रन बनाए। बेन मायस ने 31 और आर्यन सावंत ने 20 रन बनाए।
AUS vs WI: डेब्यू मैच में ही ओवेन का ताबड़तोड़ अर्धशतक, पहले टी20 में 3 विकेट से जीती ऑस्ट्रेलिया
बड़ा शॉट खेलने के फेर में विकेट गंवा बैठे वैभव
इंग्लैंड की पहली पारी ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय अंडर-19 टीम को वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला झटका दिया। वैभव 14 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद म्हात्रे और विहान ने पारी आगे बढ़ाई और भारतीय टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा और जल्द ही चायकाल की घोषणा की गई। IND U19 vs ENG U19 दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मैच बारिश के कारण बार-बार बाधित हो रहा था जिस वजह से समय से पहले स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। इंग्लैंड अंडर-19 टीम की ओर से एलेक्स ग्रीन को एक विकेट मिला।
IND U19 vs ENG U19: दूसरे टेस्ट का पहला दिन भारत के नाम, आज दूसरे दिन होगी एक छोटी सी चुनौती
दूसरे दिन रहा बारिश का खलल
इससे पहले, बारिश की वजह से मैदान गीला होने के कारण दूसरे दिन के खेल में देरी हुई। मैच देरी से शुरू हुआ, लेकिन बारिश ने फिर खलल डाला जिससे मैच को रोकना पड़ा। दूसरे दिन के पहले सत्र का अधिकतर खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। दूसरे सत्र में जब खेल शुरू हुआ तो 15 मिनट के लिए बारिश के कारण फिर IND U19 vs ENG U19 मैच को रोकना पड़ा। इंग्लैंड अंडर-19 टीम ने दूसरे दिन सात विकेट पर 229 रन से आगे खेलना शुरू किया। एकांश सिंह ने जेम्स मिंटो के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दोनों बल्लेबाजों के बीच आठवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई।
WCL 2025: मैच रद्द होने पर शाहिद आफरीदी के फिर बिगड़े बोल, शिखर धवन को बताया ‘सड़ा अंडा’
इंग्लैंड के लिए एकांश-मिंटो की शानदार साझेदारी
एकांश सिंह ने IND U19 vs ENG U19 दूसरे टेस्ट में शतक लगाया जिससे टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचा। इस साझेदारी को नमन पुष्पक ने जेम्स मिंटो को आउट कर तोड़ा जो 46 रन बनाकर आउट हुए। मिंटो और एकांश की साझेदारी टूटने के बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम की पारी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। पुष्पक ने एलेक्स ग्रीन को अपना शिकार बनाया जो खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, एकांश आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। एकांश ने 155 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्के की मदद से 117 रन बनाए। भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से नमन पुष्पक ने चार विकेट लिए, जबकि आदित्य रावत और आरएस अंब्रिश को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हेनिल पटेल और विहान मल्होत्रा ने एक-एक विकेट लिया।