IND U19 vs ENG U19: फ्रंट फुट पर इंग्लैंड, यंग टीम इंडिया के लिए आज अग्नि परीक्षा का दिन

505
IND U19 vs ENG U19 2nd youth test day4, england on front foot with lead of 123 runs, latest sports update
Advertisement

लंदन। IND U19 vs ENG U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम और इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है। इस मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए थे और तीसरे दिन तक इस टीम की कुल बढ़त 123 रन की हो गई थी। इस बढ़त के साथ इंग्लैंड इस टेस्ट मैच में काफी मजबूत स्थिति में दिख रही है। अब खेल के चौथे दिन इंग्लैंड की कोशिश होगी कि वो तेज गति से बैटिंग करे और कम से कम 300 रन बनाए और फिर इंडिया को बैटिंग करने के लिए कहे। पहली पारी में 279 रन बनाने वाली इंडिया की टीम को अगर इतने रन का टारगेट मिलता है तो इस टीम के लिए मैच बचाना मुश्किल हो जाएगा।

IND W vs ENG W: हरमनप्रीत का शतकीय तूफान और क्रांति का रिकॉर्ड तोड़ स्पैल, जीत बनी यादगार

आज चौथे दिन यंग टीम इंडिया को करनी होगी मशक्कत

IND U19 vs ENG U19 इस मैच में जो स्थिति बन रही है उससे तो यही लगता है कि इंग्लैंड की टीम पहले सत्र में बैटिंग करके दो सत्र में इंडिया को बैटिंग करने को कह सकती है। यानी इंडिया के लिए मैच के चौथे दिन दो सत्र में बैटिंग करना आसान नहीं होगा। इंडिया को मैच बचाने के लिए अपने सभी विकेट को गिरने से बचाना होगा नहीं तो इस मैच में कुछ भी हो सकता है। पहली पारी में जिस तरह से इंडिया की बैटिंग लाइनअप बिखर गई थी वो टीम के लिए अच्छा संकेत नहीं था। पहली पारी में एक समय पर इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 242 रन था, लेकिन 279 रन पर टीम के सारे विकेट गिर गए। कप्तान आयुष महात्रे ने 80 रन जबकि विहान मलहोत्रा ने 120 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे।

PAK vs BAN: एक सप्ताह में दो सीरीज जीतकर बांग्लादेश ने रचा इतिहास, पाकिस्तान का हुआ बेडा गर्क

वैभव सूर्यवंशी को जल्दबाजी से बचना होगा

पहली पारी में वैभव सूर्यवंशी ने 14 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी, लेकिन उन्हें जल्दबाजी करने से बचना होगा और विकेट पर टिकने की कोशिश करनी होगी। पहली पारी में इंडिया के 5 बल्लेबाज डक पर आउट हो गए थे, तो उन्हें जिम्मेदारी लेनी होगी और विकेट फेंकने से बचना होगा। IND U19 vs ENG U19 यूथ टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को रन पर अंकुश लगाते हुए इंग्लैंड के विकेट जल्दी-जल्दी लेने होंगे। आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 309 रन बनाए थे। इसके जबाव में इंडिया ने पहली पारी में 279 रन बनाए थे और इंग्लैंड की टीम को पहली पारी के आधार पर 30 रन की बढ़त मिली थी। पहली पारी में इंग्लैंड के लिए एकांश सिंह ने 117 रन बनाए थे और शीर्ष स्कोरर रहे थे।

Share this…