लंदन। IND U19 vs ENG U19: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा यूथ टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऐसे में इंग्लैंड ने पहले पूरी दिन बल्लेबाजी की। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की और पारी की पहली गेंद पर ही अदित्य रावत ने बीजे डॉकिंस की विकेट ले ली थी। पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। वहीं इंग्लिश बल्लेबाजों को बड़ी समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि भारतीय मूल के खिलााड़ी ने इंडिया को जमकर परेशान किया। दूसरे दिन इंडिया अंडर 19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे को इस खिलाड़ी का भी तोड़ निकलना होगा।
IND vs ENG: टीम इंडिया बेहाल, पहले पंत और फिर अर्शदीप और आकाश; अब नीतीश रेड्डी भी चोटिल
अदित्य रावत-नमन पुश्पक और एम्ब्रिश चमके
IND U19 vs ENG U19 इस मैच में भारतीय गेंदबाज अदित्य रावत और नमन पुश्पक ने गजब गेंदबाजी की। दोनों ने 2-2 विकेट लिए। रावत ने तो पहली बॉल से ही अपना जादू बिखेरना शुरू कर दिया था। डॉकिंस के अलावा अदित्य ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ को भी चलता किया। नमन पुश्पक ने कप्तान थॉमस रियू और रेल्फी एलबर्ट का शिकार किया। आरएस एम्ब्रिश ने भी 2 विकेट लिए थे। उन्होंने आर्यन सावंत और बेन मायस को आउट किया था। भारतीय टीम ने शुरुआत में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने इंग्लैंड के 5 विकेट 80 रन पर गिरा दिए थे। लेकिन, इसके बाद एकांश सिंह और थॉमस रियू के बीच 90 रन की साझेदारी हुई।
FISU World University Games 2025 भारतीय बैडमिंटन टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पदकों का खाता खोला
एकांश सिंह अभी भी नाबाद, भारत चाहेगा जल्द विकेट
भारतीय मूल के एकांश सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और वह भारतीय गेंदबाजों से पहले दिन आउट ही नहीं हुए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना कर 66 रन बनाए। सिंह ने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। पहला दिन खत्म होने के बाद वह 66 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के जेम्स मिंटो भी नोट आउट हैं। वह 36 गेंद में 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी में अब तक 2 चौके लगाए हैं। IND U19 vs ENG U19 दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 229 रन है। भारत की तरफ से हेनिल पटेल ने ओपनर एडम थॉमस को डक पर आउट किया था। वैभव सूर्यवंशी ने भी गेंदबाजी की, लेकिन उनको कोई भी विकेट नहीं मिला।