सिडनी। IND U19 vs AUS U19: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के बाद अंडर-19 क्रिकेट में लगातार बेहतरीन परफॉर्मेंस कर रहे हैं। वे एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर रहे हैं। इस समय वैभव ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं और यूथ टेस्ट मैच खेल रहे हैं। सीरीज का दूसरा मैच 7 अक्टूबर से यानी आज से खेला जा रहा है। इस मैच में वैभव के पास टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोडऩे का मौका होगा।
IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज का पांचवां और आखिरी रण, दिखेगा वैभव सूर्यवंशी का मिशन 200!
बता दें कि गंभीर ने अपने अंडर-19 करियर में 3 यूथ टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 66.20 की औसत से 331 रन बनाए हैं। इसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 212 रन है। गौतम गंभीर ने ये तीनों मैच इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत में खेले हैं। वहीं, अब वैभव सूर्यवंशी के पास गंभीर के रिकॉर्ड को तोडऩे का मौका होगा।
ICC Women’s WC: द. अफ्रीका की जीत से भारत का टॉप स्पॉट खतरे में, ऐसे हैं अंकतालिका के समीकरण
गंभीर का रिकॉर्ड तोडऩे के कगार पर वैभव सूर्यवंशी
आज से शुरू हो चुका IND U19 vs AUS U19 दूसरा यूथ टेस्ट मैच वैभव के करियर का छठा मैच होगा। वैभव ने 5 अंडर-19 यूथ टेस्ट मैचों में 2 शतकों के साथ 38.87 की औसत से 311 रन बनाए हैं।
यूथ टेस्ट मैचों में वैभव सूर्यवंशी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के पहले यूथ टेस्ट मैच में बनाया था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ अपना पहला शतक भी लगाया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मल्टी-डे मैच अगर वैभव 21 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो फिर वो गौतम गंभीर से आगे निकल जाएंगे।
Sanju Samson टीम से बाहर क्यों ? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की टीम पर उठे सवाल
तन्मय के नाम है सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अंडर 19 मल्टी-डे मैचों में बनाए गए 311 रनों में भारतीय जमीन पर 108 रन बनाए हैं। वहीं, IND U19 vs AUS U19 मुकाबलों में उन्होंने 113 रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड में उन्होंने 90 रन बनाए हैं। बता दें कि यूथ टेस्ट मैचों के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन तन्मय मनोज श्रीवास्तव ने बनाए हैं।
IND U19 vs ENG U19: आज सीरीज जीत के इरादे से उतरेगी ‘यंग टीम इंडिया’, वैभव सूर्यवंशी पर सभी निगाहें
तन्मय मनोज श्रीवास्तव ने 2006 से लेकर 2008 तक 16 यूथ टेस्ट मैच खेले जिसमें 1270 रन अपने शुरुआती करियर में बनाए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय अंडर-19 टीम लगातार 4 मैच जीतकर शानदार लय में है और अब उसके पास लगातार 5वां मैच जीतने का शानदार मौका है।