IND A vs SA A: पहला वनडे आज, टीम इंडिया के युवा धुरंधरों पर नजर; रोचक होगा मुकाबला

79
IND A vs SA A 1st odi today, all eyes on young talent of team india, latest sports update
Advertisement

राजकोट। IND A vs SA A: तिलक वर्मा की कप्तानी में इंडिया ए टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इसका पहला मैच आज दोपहर 1.30 बजे से निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ए टीम में तिलक के अलावा अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, रियान पराग, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो शानदार प्रदर्शन के लिए बेताब होंगे। इस मैच के जरिए टीम के कई खिलाड़ी वनडे में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में यह मुकाबला काफी रोचक हो सकता है।

अभिषेक के साथ ओपन कर सकते हैं गायकवाड़

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ भारत अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगा जिससे कि इस टीम को जीत मिल सके। IND A vs SA A मैच के लिए भारत की तरफ से ओपन करने के लिए अभिषेक शर्मा मैदान पर उतरेंगे और ये बात पूरी तरह से तय है। लेकिन उनका जोड़ीदार यानी दूसरा ओपनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है। अभिषेक शर्मा के साथ भारत की तरफ से ओपन करने के एक नहीं बल्कि दो-दो दावेदार हैं और दोनों काफी तगड़े खिलाड़ी हैं। इनमें से एक खिलाड़ी टीम के विकेटकीपर इशान किशन हैं जो शानदार ओपनर हैं तो वहीं टीम के उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी ओपन कर सकते हैं। अब ये देखना दिलचस्प होने वाला है कि अभिषेक शर्मा के साथ दूसरे ओपनर के रूप में कप्तान तिलक वर्मा और टीम मैनेजमेंट किसे उतारती है।

PAK vs SL: पाक क्रिकेट पर फिर आतंक का साया, श्रीलंकाई प्लेयर्स वापिस लौटे; आज होने वाला वनडे रद्द

चौथे नंबर पर खेल सकते हैं तिलक वर्मा

साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ इंडिया ए के लिए कप्तान करने वाले तिलक वर्मा किस नंबर पर बैटिंग करने उतरेंगे इस पर भी सबकी नजर रहने वाली है। हालांकि इस बात की संभावना है कि तिलक वर्मा चौथे नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं। IND A vs SA A पहले वनडे में इस बात की संभावना ज्यादा है कि अभिषेक और इशान ओपन करें और तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ आ सकते हैं और इसके बाद बैटिंग के लिए तिलक वर्मा उतर सकते हैं।

Rohit Sharma : BCCI की सख्ती के बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे रोहित, कोहली के खेलने पर सस्पेंस

IND A vs SA A वनडे सीरीज का शेड्यूल

13 नवंबर: पहला ओडीआई, राजकोट

16 नवंबर: दूसरा ओडीआई, राजकोट

19 नवंबर: तीसरा ओडीआई, राजकोट

ICC Rankings : वनडे रैकिंग में कोहली आगे बढ़े, बाबर को पीछे छोड़ा, टी20 में तिलक को झटका

IND A vs SA A वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है

इंडिया ए: तिलक वर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, निशांत सिंधु, विपराज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, नितीश कुमार रेड्डी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

साउथ अफ्रीका ए: मार्क ऐकरमैन (कप्तान), जॉर्डन हरमैन, सिनेथेम्बा केशिले, जेसन स्मिथ, डेलानो पोटगाइटर, कोडी युसुफ, रुबीन हरमैन, रिवाल्डो मूनसमी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, ओटनील बार्टमैन, ब्योर्न फोर्टुइन, क्वेना मफाका, शेपो मोरेकि, मिहलाली एमपोन्गवाना, नकाबायोमजी पीटर।

Share this…