नई दिल्ली। टी 20 विश्वकप (T20 World Cup) का आयोजन 17 अक्टूबर से ओमान और यूएई में किया जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जिसमें तीन ओपनर्स को जगह दी गई है। इसमें रोहित शर्मा, केएल राहुल और ईशान किशान का नाम शामिल है। ओपनर्स की सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम नहीं है। ऐसे में वह तीसरे या चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे।
Tokyo Paralympic खिलाड़ियों से मिले पीएम नरेंद्र मोदी, खिलाड़ियों ने शेयर किए अनुभव
रोहित और राहुल होंगे मुख्य ओपनर
गौरतलब है कि मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली ने ओपनिंग की थी। उन्होंने फिफ्टी लगाई थी। मैच के बाद कोहली ने कहा था कि उन्हें टी-20 में ओपनिंग करना पसंद आया है। कोहली के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कोहली टी-20 में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं लेकिन मुख्य चयनकर्ताओं ने इन कयासों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि T20 World Cup में रोहित और राहुल हमारे मुख्य ओपनर होंगे। जबकि ईशान किशन तीसरे ओपनर होंगे। ईशान किशन ने इस साल टी-20 और वनडे में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाया था। इसके साथ ही जब पिछले साल UAE में आइपीएल खेला गया था, तो वह अच्छे ओपनर साबित हुए थे।
T20 World Cup 2021 के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, रुबेल हुसैन OUT
हमें कई मौके दे रहे हैं किशन
चेतन शर्मा ने कहा,’किशन ओपनिंग के साथ मध्यक्रम में भी किसी भी समय बल्लेबाजी कर सकते हैं और वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो बेहद अहम है। यदि विरोधी टीमों के पास लेग स्पिनर होंगे तो बाएं हाथ का बल्लेबाज काफी खास हो जाता है। ऐसे में किशन हमें कई मौके दे रहे हैं। यदि हमें ओपनर की जरूरत होगी तो वह तैयार है, उन्होंने अपने पहले मैच में अर्धशतक भी लगाया था। मध्यक्रम में वह स्पिन का एक अच्छा खिलाड़ी है।’
Tokyo Paralympics में भाग लेने वाले एथलीटों से आज मिलेंगे PM नरेंद्र मोदी
कोहली मध्यक्रम में बहुत जरूरी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की ओपनिंग को लेकर चेतन शर्मा ने कहा कि चयनकर्ताओं को लगता है कि वह मध्यक्रम में बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि टीम प्रबंधन को लगता है कि विराट को ओपनिंग करनी चाहिए तो यह उन पर है। लेकिन अभी हमारे पास तीन ओपनर रोहित, राहुल और किशन है। विराट टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। जब वह मध्यक्रम में खेलते हैं तो टीम उनके आस-पास चलती है। चेतन शर्मा ने कहा कि किशन ऋषभ पंत के बाद टीम के बैकअप विकेटकीपर भी बन सकते हैं, तो राहुल को विशेषज्ञ ओपनर के तौर पर टीम में सलेक्ट किया गया है।
15 सदस्यीय टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।