IHPL लीग में बवंडर, आयोजक भागे, गेल-शाकिब फंसे, अब बोर्ड की कार्रवाई, सलेक्टर्स को हटाया

264
IHPL Scam in Kashmir, organisers absconded, Chris Gayle, Shakib Al Hasan, latest cricket news
Advertisement

श्रीनगर। IHPL : श्रीनगर में हुई इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) के विवाद के बाद दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने अपने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों को सख्त चेतावनी जारी की है। एसोसिएशन ने कहा है कि कोई भी सदस्य किसी अनधिकृत या अपंजीकृत टूर्नामेंट में हिस्सा न ले।

मंगलवार को DDCA ने इस संबंध में एक आधिकारिक पत्र जारी किया। पत्र में स्पष्ट किया गया कि यदि कोई खिलाड़ी या अधिकारी बिना अनुमति के किसी गैर-मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

PCB: पाकिस्तानी महिला टीम का घटिया प्रदर्शन और घनघोर बेइज्जती, हेड कोच पर गिरी गाज

यह कदम तब उठाया गया जब सोमवार (3 नवंबर) को श्रीनगर में खेले जा रहे IHPL में बड़ा विवाद सामने आया। जानकारी के अनुसार, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल, बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और कैरेबियाई खिलाड़ी डेवोन स्मिथ टूर्नामेंट के बीच में ही एक होटल में फंस गए थे, क्योंकि आयोजक अचानक कार्यक्रम स्थल से फरार हो गए थे।

Ranji Trophy: राजस्थान के लिए हुड्डा के डबल धमाके के बाद यशस्वी का कमाल, जयपुर में खोला रनों का पिटारा

आयोजक फरार, बीच में ही रद्द करनी पड़ी लीग

श्रीनगर में चल रही इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) अचानक विवादों में घिर गई, जब इसके आयोजक बीच टूर्नामेंट से ही फरार हो गए। मोहाली की एक युवा सोसाइटी ने इस लीग का आयोजन किया था, जो 25 अक्टूबर से शुरू हुई थी और इसका फाइनल मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना था।

हालांकि, आयोजकों के गायब होने के बाद लीग को बीच में ही रोकना पड़ा। खिलाड़ियों और स्टाफ को उनके भुगतान न मिलने की वजह से टूर्नामेंट अचानक रद्द कर दिया गया। स्थिति और बिगड़ गई जब होटल प्रबंधन ने खिलाड़ियों को बाहर जाने से रोक दिया, क्योंकि उनका ठहराव का बिल आयोजकों द्वारा नहीं चुकाया गया था।

PAK vs SA पहला वनडे आज, पाकिस्तान आजमाएगा पूरी ताकत ; युवाओं के भरोसे द. अफ्रीका

इस मामले का खुलासा इंग्लैंड की अंपायर मेलिसा जूनिपर ने किया। उन्होंने बताया—

“हमें अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। होटल स्टाफ ने कहा कि आयोजक भाग गए हैं। पुलिस होटल में पहुंची थी, लेकिन अब तक किसी कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।”

इस विवादित लीग में कुल 8 टीमें शामिल थीं

– श्रीनगर सुल्तांस, जम्मू लायंस, लद्दाख हीरोज, पुलवामा टाइटंस, उरी पैंथर्स, गुलमर्ग रॉयल्स, पटनीटॉप वारियर्स और किश्तवाड़ जायंट्स।

Gautam Gambhir : इंग्लैंड दौरे से अचानक भारत वापस लौटे गौतम गंभीर

हर टीम में एक पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को जोड़ा गया था ताकि IHPL टूर्नामेंट को पेशेवर स्वरूप दिया जा सके, लेकिन आयोजकों की लापरवाही ने पूरे आयोजन की साख पर सवाल खड़े कर दिए। लीग के आयोजन के लिए युवा सोसाइटी के चेयरमैन परमिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद से बख्शी स्टेडियम किराए पर लिया था। इसके लिए पहले से भुगतान भी किया गया था।

Share this…