ICC WTC Point Table: सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स के बाद भी भारत दूसरे नंबर पर, जानिए वजह 

1026
Advertisement

नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सोमवार को इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने इसके साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल (ICC WTC Point Table) में 12 प्वॉइंट्स मिले हैं। उसके अब कुल 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। वेस्टइंडीज के हालांकि भारत से दो प्वॉइंट्स कम हैं, लेकिन उसके परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स ज्यादा हैं। इसलिए वह इस प्वॉइंट टेबल में शीर्ष पर है। इंग्लैंड इस लिस्ट में दो प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने कहा-आप जीतकर आओ, फिर मिलूंगा

भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी जीत की स्थिति में था लेकिन बारिश के कारण पांचवे दिन का खेल नहीं होगा और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इस कारण भारत को जीत के 12 अंकों की जगह बराबरी के 4 अंकों से संतोष करना पड़ा। हालांकि इसके बाद स्लो ओवर रेट के कारण भारत और इंग्लैंड दोनों के ही 2-2 अंक काट दिए गए।

ये हैं WTC Point Table का गणित 

ICC WTC Point Table में टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स के हिसाब से होगी। जीत के लिए 12 प्वॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह प्वॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार प्वॉइंट्स और हार के लिए कोई प्वॉइंट नहीं होगा। जीतने पर 100 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स होगा।

Tokyo Paralympics 2020: पीएम मोदी ने भारतीय पैरा-एथलीट्स का बढ़ाया हौंसला

टी-20 कप में 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत 

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को  टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। ICC द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा। वहीं इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। जबकि भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

Share this…

Leave a Reply