ICC World Test Championship: आज हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान

0
1112

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया का आज ऐलान हो सकता है। इसके लिए चयन कमेटी करीब 25 खिलाड़ियों को चुन सकती है। इनमें  ओपनर पृथ्वी शॉ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी पर सबकी नजर रहेगी। साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में हुए वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में एंट्री हो सकती है।

भारतीय पहलवान सुमित मलिक ने किया Tokyo Olympic के लिए क्वालीफाई

इसलिए हो सकता है बड़ी टीम का चयन 

गौरतलब है कि WTC फाइनल के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में अगस्त में 5 टेस्ट की सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में फाइनल के साथ-साथ यही टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी हिस्सा ले सकती है। इस वजह से BCCI बड़ा स्क्वॉड भेजना चाह रहा है। सूत्रों के अऩुसार 48 घंटे में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले इस मेगा फाइनल के लिए टीम का चयन किया जाना है। जानकारी के मुताबिक इस खास मुकाबले के लिए मुख्य चयनकर्ता एक बड़ी टीम का चयन करने वाले हैं। इसमें चार ओपनर, चार से पांच मिडिल आर्डर बल्लेबाज, आठ से नौ तेज गेंदबाज और चार से पांच स्पिनर गेंदबाज के अलावा तीन विकेटकीपर हो सकते हैं।

CORONA का कहर, क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति की मां के बाद अब बहन की भी कोरोना से मौत

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर 

टीम चयन में टेस्ट टीम से बाहर हुए टॉप फॉर्म में वापसी करने वाले ओपनर पृथ्वी शॉ के नाम पर चर्चा जरूर होगी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी। इसके अलावा पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और केएल राहुल में से किसे मौका मिलता है देखना होगा। इसके अलावा  ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिट हैं और इस अहम मैच के लिेए वापसी तय मानी जा रही है। वहीं पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाजी पर निगाह डालें तो जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर टीम में जगह बनाएंगे। स्पिनर के तौर पर आर अश्विन और अक्षर पटेल का चुनी जाना तय माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here