ICC Women’s World Cup : हायन्स के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रनों से दी मात

0
367

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) में आज यानी शनिवार को दो मैच खेले गए। पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने एकतरफा मुकाबले में बांग्लादेश को 32 रनों से करारी शिकस्त दी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से रेचेल हायन्स ने 130 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं इंग्लैंड की ओर से नटाली स्काइवर ने नॉटआउट 109 रनों का योगदान दिया। स्काइवर ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा और 85 गेंदों की पारी के दौरान 13 चौके लगाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं।

ICC Womens World Cup 2022 : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 310 रन 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। रेचेल हायन्स के साथ एलिसा हीली ने पारी की शुरुआत की। हीली 28 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद हायन्स और कप्तान मेग लैनिंग ने मिलकर बड़े स्कोर की नींव रखी। लैनिंग 86 रन बनाकर जबकि हायन्स 131 गेंद पर 130 रन बनाकर आउट हुईं। बेथ मूने 27 और एलिस पेरी 14 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 310 रन बना डाले।

PAK vs AUS 1st Test: पहले दिन पाकिस्तान का स्कोर 245/1, इमाम उल हक ने ठोका शतक

टीम को जीत नहीं दिला सकी स्काइवर 

ICC Women’s World Cup के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच में 311 रनों के टारगेट को अचीव करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में लॉरेन विनफील्ड हिल बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। टैमी ब्यूमाउंट और कप्तान हीथर नाइट ने पारी को संभाला। ब्यूमाउंट 74 और नाइट 40 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए स्काइवर ने दो विकेट भी झटके थे और बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन दिखाया। स्काइवर नॉटआउट लौटीं, लेकिन टीम को जीत दिला नहीं पाईं। ऐसे में स्काइवर की मेहनत बेकार गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here