ICC Women’s WC: अंक तालिका में लगातार पिछड़ रही टीम इंडिया, अब नं. वन बनने के लिए कल तक का इंतजार

461
ICC Women's WC team india on 4th spot in points table, now match vs pakistan is needed for top spot, latest sports update
Advertisement

कोलंबो। ICC Women’s WC: इंग्लैंड ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के चौथे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया। इंग्लैंड की इस जीत से पॉइंट्स टेबल में खूब उथल-पुथल मच गई है। 30 सितंबर को शुरु हुए इस टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले पायदान पर थी, मगर तीन दिन में हुए अगले तीन मैचों में भारत पहले से चौथे पायदान पर खिसक गया है। इंग्लैंड अब साउथ अफ्रीका पर जीत दर्ज करने के बाद पहले स्थान पर पहुंच गया है, वहीं उनके साथ टॉप-2 में ऑस्ट्रेलिया है।

अंक बराबर लेकिन नेट रन में बड़ा अंतर

टॉप-4 में मौजूद इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और भारत के बराबर 4-4 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से अन्य तीन टीमें ICC Women’s WC अंकतालिका में भारत से आगे हैं। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 59 रनों से धूल चटाई थी, जिसके बाद उनका नेट रन रेट +1.255 का है।

वहीं बांग्लादेश ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया था। वह +1.623 के नेट रन रेट के साथ तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रनों से रौंदा था जिसके बाद उनका नेट रन रेट +1.780 का है, वहीं अब साउथ अफ्रीका पर 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज करने वाली इंग्लैंड की टीम का नेट रन रेट सबसे अधिक +3.773 का है।

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी जीत का इंतजार

India vs South Africa: टी20 सीरीज का शेड्यूल जारी, दिल्ली में पहला मैच

ICC Women’s WC में भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से 5 अक्टूबर को है, हालांकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका से भिड़ेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को रौंदने में कामयाब रहता है तो उनके खाते में 2 अंक जुडऩे के साथ-साथ नेट रन रेट में भी इजाफा हो सकता है। ऐसे में भारत को नंबर-1 बनने के लिए ना सिर्फ पाकिस्तान को हराना होगा, बल्कि बड़े अंतर से धूल चटानी होगी।

Women’s ODI World Cup 2025 : इंग्लैंड की साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत, 10 विकेट से रौंदा

द. अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड ने किया शानदार प्रदर्शन

शुक्रवार को गुवाहटी में खेले गए ICC Women’s WC के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और उनकी पूरी टीम 20.4 ओवर में 69 के स्कोर पर सिमट गई। सिर्फ एक बैटर सिनालो जाफ्ता (22) दहाई का आंकड़ा छूने में कामयाब रहीं। इंग्लैंड के लिए लिन्सी स्मिथ ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 70 रनों के इस आसान से टारगेट का पीछा इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोए 14.1 ओवर में ही कर लिया। विकेट कीपर एमी जोन्स ने इस दौरान सर्वाधिक 40 रन बनाए।

Share this…