नई दिल्ली। ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड वर्सेस श्रीलंका आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का 15वां मुकाबला मंगलवार की रात बारिश की भेंट चढ़ा। मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों में 1-1 अंक बांटा गया है। न्यूजीलैंड 4 मैचों में 3 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर बनी हुई है, वहीं टूर्नामेंट का दूसरा मैच रद्द होने की वजह से श्रीलंका 7वें पायदान पर है।
श्रीलंका ने अभी तक वुमेंस वर्ल्ड कप में 4 मैच खेले हैं, दो में उन्हें हार मिली है, वहीं दो मैच रद्द हुए हैं। उनके खाते में 4 अंक है। श्रीलंका वर्सेस न्यूजीलैंड मैच रद्द होने से सबसे बड़ा फायदा भारत को हुआ है, टीम इंडिया अभी भी टॉप-4 में बनी हुई है।
A look at the #CWC25 standings after #NZvSL was washed out 👀📝
Find out how the game unfolded ✍️: https://t.co/XOssZPDNoL pic.twitter.com/BqxmgsdXjh
— ICC (@ICC) October 14, 2025
मैच का नतीजा पहुंचा सकता था भारत को नुकसान
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया जीत की लय खो चुकी है। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच जीतने के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारत 4 मैचों में इतने ही अंकों के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है। अगर न्यूजीलैंड की टीम मंगलवार को श्रीलंका को बड़े अंतर से हराने में कामयाब रहती तो भारत टॉप-4 से भी बाहर हो सकता था। मगर ICC Women’s WC का ये मैच रद्द होने से भारत की सेमीफाइनल की राह थोड़ी आसान हो गई है।
The fastest fifty of #CWC25 came off the bat of Nilakshika Silva 💥
Watch the highlights of her blazing knock here ➡ https://t.co/lJXCTz46JA#NZvSL pic.twitter.com/aFgePjHSoA
— ICC (@ICC) October 14, 2025
चौथे स्पॉट के लिए भारत-न्यूजीलैंड में होड़
ICC Women’s WC पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमें -ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका अगर ऐसे ही धाकड़ प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटाती है तो चौथे पायदान के लिए भारत की सीधी टक्कर न्यूजीलैंड से होगी। टीम इंडिया को अब टूर्नामेंट में तीन और मैच खेलने है, अगर भारत इन तीनों मैचों में जीत दर्ज करता है तो वह अधिकतम 10 अंकों तक पहुंच सकता है।
ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली अंकतालिका, भारत को आज भी लगेगा झटका
वहीं न्यूजीलैंड के पास अधिकतम 9 पॉइंट्स तक पहुंचने का मौका है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी टूर्नामेंट में एक मैच खेला जाना है जो दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। भारत के फेवर में एक बात यह भी है कि उनका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से काफी अच्छा है।
IND VS AUS : हर्षित राणा को लेकर भिड़ गए क्रिकेट के दो दिग्गज
नीलाक्षी की धमाकेदार पारी पर बारिश ने पानी फेरा
रद्द हुए इस मैच में श्रीलंका टीम की बल्लेबाज नीलाक्षी डी सिल्वा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। डी सिल्वा ने ICC Women’s WC 2025 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी ठोकी है। लेकिन उनकी इस पारी पर अंत में बारिश ने पानी फेर दिया।
नीलाक्षी डी सिल्वा ने इस मैच में सिर्फ 28 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्का जड़ते हुए 55 रनों की पारी खेली। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने महज 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया जो कि मौजूदा वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के एडिशन का सबसे तेज अर्धशतक है। इस दौरान उन्होंने खुद का रिकॉर्ड तोड़ा है और वो एक बार फिर श्रीलंका के लिए वुमेंस ओडीआई में सबसे तेज अर्धशतक जडऩे वाली खिलाड़ी बन गईं।