नई दिल्ली। ICC Women’s WC: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में तीन विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने इससे पहले खेले अपने पिछले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की थी, जिसके बाद उनकी नजरें लगातार तीसरी जीत हासिल करने पर थी।
अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसमें पूरी टीम 49.5 ओवर्स में 251 रन बनाकर सिमट गई। वहीं साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए ये टारगेट 48.5 ओवर्स में हासिल करने के साथ टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उनकी इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला।
Nadine de Klerk does it for South Africa as they defeat hosts India in a contest that went down to the wire in Visakhapatnam 🔥#CWC25 #INDvSA 📝: https://t.co/dJQBf7HG2O pic.twitter.com/5zSjaxnJxc
— ICC (@ICC) October 9, 2025
टीम इंडिया तीसरे नंबर पर, साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर पहुंची
ICC Test Rankings: एशेज़ के बाद टॉप-10 में जबरदस्त उथल-पुथल; लेकिन, विलियमसन-अश्विन अब-भी नंबर-1
ICC Women’s WC 2025 में 10 मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां 5 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है तो इंग्लैंड की टीम 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं टीम इंडिया तीन मैच में 2 जीत और एक हार के बाद अभी भी 4 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, जिसमें उसका नेट रनरेट 0.953 का है। साउथ अफ्रीकी महिला टीम टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत के साथ अब चार अंकों के साथ चौथे नंबर पर 4 अंकों के साथ पहुंच गई है और उनका नेट रनरेट -0.888 का है।
Smriti Mandhana ने रचा नया इतिहास, एक कैलेंडर ईयर में बनाए सबसे ज्यादा वनडे रन
बांग्लादेश पांचवें नंबर पर खिसका, पाकिस्तान अंतिम पायदान पर
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में प्वाइंट्स टेबल में बाकी टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के बाद अब दो अंकों के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गया है। वही छठे नंबर पर दो मैचों में एक अंक के साथ श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम है। जबकि 7वें नंबर पर न्यूजीलैंड और अंतिम पायदान पर पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम है, जिसमें दोनों ही टीमों के ICC Women’s WC में अंकों का खाता अब तक नहीं खुल सका है।