नई दिल्ली। ICC Women’s WC: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 11वें मैच में 100 रनों से हराकर पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोल लिया है। इस टूर्नामेंट मं भाग ले रहीं 8 टीमों में अब सिर्फ पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसके खाते में अभी तक एक भी पॉइंट नहीं है। वैसे मैच तो अभी तक श्रीलंका ने भी कोई नहीं जीता है, मगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच धुलने की वजह से उनके खाते में 1 अंक है। न्यूजीलैंड इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर पहुंच गया है। बात टॉप-4 की करें तो गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पहले पायदान पर हैं, वहीं इंग्लैंड दूसरे, भारत तीसरे और साउथ अफ्रीका चौथे नंबर पर है।
New Zealand dominate Bangladesh for their first win at #CWC25 💪
As it happened in #NZvBAN ✍️: https://t.co/zwxMLLsRu3 pic.twitter.com/wZOlTnYS89
— ICC (@ICC) October 10, 2025
पाकिस्तान प्रतियोगिता से लगभग बाहर
पाकिस्तान ने अभी तक वुमेंस वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले हैं और हर मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश के खिलाफ सबसे पहले वह उलटफेर का शिकार बने। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें बुरी तरह रौंदा। पाकिस्तान पर अब ICC Women’s WC से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। वहीं बात न्यूजीलैंड की करें तो, यह तीसरे मैच में उनकी पहली जीत है। इससे पहले कीवी टीम ने दो मुश्किल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले थे, दोनों ही मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
IPL 2026 Auction : दिसंबर में भारत में हो सकती है नीलामी, एक टीम से अधिकतम 6 खिलाड़ी होंगे रीटेन
न्यूजीलैंड ने बड़े अंतर से बांग्लादेश को हराया
ICC Women’s WC के 11वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 229 रन बोर्ड पर लगाए। कीवी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी, महज 38 के स्कोर पर टॉप-3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन (63) और ब्रुक हॉलिडे (69) ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। बांग्लादेश के लिए रबेया खान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। 230 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम इस रनचेज में दूर-दूर तक नहीं दिखी। टॉप-5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए और 33 के स्कोर पर बांग्लादेश अपने 6 विकेट गंवा चुका था। फहीमा खातून 34 रनों के साथ टीम की हाईएस्ट स्कोरर रहीं, उनके अलावा कोई 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया।