ICC Women’s WC: भारत की जीत से जश्न का माहौल, रातभर बधाई देने की होड़; सचिन-विराट से लेकर ये दिग्गज शामिल

328
ICC Women's WC every one congratulating team india, including sachin and virat kohli, latest sports update
Advertisement

मुंबई। ICC Women’s WC: भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को धमाकेदार अंदाज में 52 रनों से शिकस्त दी। शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया।

इन प्लेयर्स ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। शेफाली ने पारी का आगाज करते हुए 78 गेंद में 87 रन की आक्रामक पारी खेलने के बाद अपनी स्पिन गेंदबाजी से दो विकेट भी लिए। वहीं दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक लगाया और पांच विकेट भी झटके। अब भारतीय टीम के वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद दिग्गज प्लेयर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने किए ट्विट

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 1983 ने एक पूरी पीढ़ी को बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने के लिए प्रेरित किया। आज, हमारी महिला क्रिकेट टीम ने सचमुच कुछ खास किया है। उन्होंने देश भर की अनगिनत युवा लड़कियों को बल्ला और गेंद उठाकर मैदान में उतरने और यह विश्वास करने के लिए प्रेरित किया है कि वे भी एक दिन ट्रॉफी उठा सकती हैं।

Asian Wrestling Championship में विनेश फोगाट और अंशु ने जीता गोल्ड

वहीं भारतीय महिला टीम के ICC Women’s WC जीतने पर विराट कोहली ने लिखा है कि आपने अपने निडर क्रिकेट और पूरे आत्मविश्वास से हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। आने वाली पीढिय़ां इससे प्रेरणा लेंगी। आप सभी तारीफ के हकदार हैं और इस पल का भरपूर आन्नद लें।

युवराज सिंह और मिताली राज ने बताया सपने जैसा

मिताली राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मैंने दो दशकों से भी ज्यादा तक यह सपना देखा है कि भारतीय महिला प्लेयर्स को ICC Women’s WC की ट्रॉफी उठाते हुए देखूं। अब वह सपना आखिरकार साकार हो गया है। आपने सिर्फ एक ट्रॉफी ही नहीं जीती है।

बल्कि आपने भारतीय महिला क्रिकेट के लिए धडक़ते हर दिल को जीत लिया। जय हिंद। वहीं युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय क्रिकेट में एक नया युग शुरू हो रहा है। यह सब हमारी महिला खिलाडिय़ों के साहस और कौशल की बदौलत है। उन्होंने शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की भी तारीफ की है।

झूलन गोस्वामी और सहवाग भी पीछे नहीं

भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी झूलन गोस्वामी ने लिखा है कि ICC Women’s WC जीतने का मेरा सपना था और तुमने इसे साकार कर दिया। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा दोनों का प्रदर्शन कमाल का रहा है। विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा है कि चैंपियंस। हर चौके हर विकेट और अपने जज्बे से पूरे देश का दिल जीत लिया। हमारी विश्व चैंपियन लड़कियों पर गर्व है। हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने पूरी पीढ़ी को सपना दे दिया जीतने का।

Share this…