नई दिल्ली। ICC Women’s WC: एक और वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की एक और हार। महिला वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैरतअंगेज जीत दर्ज करने के बाद से ही टीम इंडिया को सफलता नहीं मिल पाई। इस बार अपनी ही जमीन पर टीम इंडिया के पास ये मौका था।
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम इसके करीब आती हुई भी दिखी लेकिन एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने साबित कर दिया कि ये खिताब फिलहाल उनसे छीनना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 13वें मैच में टीम इंडिया को 3 विकेट से हरा दिया। इस रिजल्ट का पॉइंट्स टेबल पर भी असर पड़ा लेकिन टीम इंडिया को पोजिशन में फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ।
𝐀 #𝐂𝐖𝐂𝟐𝟓 c𝐥𝐚𝐬𝐬𝐢𝐜 🔥
Australia hold their nerve against India to pull off the highest-successful chase in Women’s ODIs 👏#INDvAUS 📝: https://t.co/ll6vMWzbmi pic.twitter.com/xKFUTBOmDj
— ICC (@ICC) October 12, 2025
ऑस्ट्रेलिया नंबर-1, टीम इंडिया तीसरे स्थान पर कायम
ऑस्ट्रेलिया की इस ICC Women’s WC में ये तीसरी जीत थी। इस तरह उसके 4 मैच के बाद 7 पॉइंट्स हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 4 में से 3 मैच जीते, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था और इसके चलते अंक बांटने पड़े थे। मगर भारत पर मिली जीत के सात उसने पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया।
Women’s T20 WC का सबसे बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड को हरा फाइनल में दक्षिण अफ्रीका
मौजूदा चैंपियन ने इंग्लैंड (6) को दूसरे स्थान पर धकेल दिया। वहीं टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार थी। लेकिन, पिछले मैच की हार की तरह इस बार की हार का भी पॉइंट्स टेबल में उसकी पोजिशन पर कोई असर नहीं पड़ा और 4 मैच से 4 पॉइंट्स के साथ वो अभी भी तीसरे स्थान पर है।
IND vs WI : इंडीज की पहली पारी 248 रनों पर सिमटी, अब फॉलोऑन खेलेगी, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
भारत का रनरेट गिरा, आज फिर बदलेगी अंकतालिका
हालांकि, भारत का नेट रनरेट काफी गिरा है लेकिन चौथे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका की तुलना में ये अभी भी काफी अच्छा है। लेकिन, सोमवार 13 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का मैच बांग्लादेश से है और यहां जीत के साथ वो भारत से आगे निकल सकती है। बाकी टीम की बात करें तो टॉप-4 के अलावा बाकी चार टीम के 2 से ज्यादा पॉइंट्स नहीं हैं। पांचवें स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के 3 मैच से 2 पॉइंट्स हैं।
वहीं बांग्लादेश के भी इतने मैच से इतने ही पॉइंट्स हैं लेकिन नेट रनरेट के फर्क के कारण वो छठे स्थान पर है। श्रीलंका के 3 मैच से सिर्फ एक पॉइंट है, जो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रद्द होने के चलते मिला था। टीम ने 3 में से 2 मैच गंवाए हैं और सातवें स्थान पर है। वहीं पाकिस्तान एकमात्र ऐसी टीम है, जिसका ICC Women’s WC में खाता अभी तक नहीं खुला है।