नई दिल्ली। ICC Women’s WC: भारत और श्रीलंका में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के आधे से ज्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं। हर टीम ने कम से कम चार मैच खेल लिए हैं। कुल 16 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। बुधवार 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलंबो में 16वां लीग मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ। इसका फायदा इंग्लैंड की टीम को महिला वनडे विश्व कप की पॉइंट्स टेबल में मिला है, क्योंकि टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।
Rain plays spoilsport as #ENGvPAK is called off in Colombo.#CWC25 | 📝: https://t.co/eLLN3RdiCo pic.twitter.com/3J5NBtPK6l
— ICC (@ICC) October 15, 2025
खाता खुलने के बाद भी पाकिस्तान आखिरी स्थान पर
ICC Women’s WC 2025 की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम इस समय सबसे पहले और पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। एक अंक पाकिस्तान के पास है, जो 4 में से 3 मैच हारी है और एक बेनतीजा रहा है। भारतीय टीम टॉप 4 में है, लेकिन यहां से कोशिश करनी होगी कि टीम एक भी मैच न हारे। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 7-7 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट इंग्लैंड का बेहतर है। तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो 4 मैचों में 6 अंक हासिल कर चुकी है।
IND vs AUS : टीम इंडिया वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना, रोहित-कोहली भी साथ
भारत चौथे पायदान पर ही अटका
भारतीय टीम के खाते में 4 मैचों के बाद सिर्फ 4 अंक हैं। ICC Women’s WC पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम पांचवें पायदान पर है, जो 4 में से एक मुकाबला जीती है और एक मैच न्यूजीलैंड का बारिश की भेंट चढ़ा है। ऐसे में टीम 3 अंक हासिल कर चुकी है। बांग्लादेश के खाते में सिर्फ 2 अंक हैं। टीम चार मुकाबले खेल चुकी है। बांग्लादेश छठे स्थान पर है। सातवें स्थान पर श्रीलंका की टीम है, जो 4 में से एक भी मुकाबला नहीं जीती है, लेकिन टीम के दो मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं। ऐसे में टीम के खाते में 2 अंक हैं।