नई दिल्ली। ICC Women’s WC: भारतीय टीम को दो दिन में बड़ा नुकसान आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में हुआ है। मंगलवार 6 अक्टूबर की शाम तक भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी, लेकिन बुधवार की रात तक टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई। बुधवार 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराकर नंबर वन की कुर्सी हासिल की है, जबकि इंग्लैंड को दूसरे स्थान पर खिसकना पड़ा है। यही कारण है कि भारत दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गया है। वहीं वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 अंकों के साथ सबसे ऊपर है, जबकि 4 अंक और बेहतर नेट रन रेट की वजह से इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है।
Defending champions Australia show their resilience to overcome a shaky start against Pakistan 👊#CWC25 #AUSvPAK 📝: https://t.co/E8HnOrwq6Y pic.twitter.com/Oj31NwTrOV
— ICC (@ICC) October 8, 2025
ऑस्ट्रेलिया टॉप पर, पाकिस्तान आखिरी पायदान पर
टीम इंडिया के खाते में भी चार अंक हैं, लेकिन टीम तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम 2 अंक हासिल करके भी टॉप 4 में बनी हुई है। इसके अलावा बॉटम की चार टीमों पर कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। हालांकि, पाकिस्तान की हालत और भी ज्यादा खराब हो चुकी है, जो पहले से ही सबसे आखिरी पायदान पर थी। पाकिस्तान की टीम भारत और श्रीलंका में जारी इस ICC Women’s WC में सबसे पहले हार ही हैट्रिक लगाने वाली टीम बन गई है। अभी तक टीम का खाता नहीं खुला है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें 2 में उन्होंने जीत दर्ज की है, जबकि एक मुकाबला रद्द हो गया था। कंगारू टीम के कुल 5 अंक हैं और उनका नेट रनरेट 1.960 का है।
Shreyas Iyer : सात महीने बाद श्रेयस की टीम इंडिया में वापसी, खुद सुनाई बुरे दौर की कहानी
अब साफ होने लगेगी सेमीफाइनल की तस्वीर
सात मैच कुल लीग स्टेज में श्रीलंका को खेलने हैं, लेकिन इनमें से तीन मैच टीम हार चुकी है। इस तरह पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है। पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसके खाते में 2 मैचों के बाद 2 अंक हैं। छठे पायदान पर श्रीलंका की टीम है, जिसके खाते में एक अंक है, क्योंकि टीम एक मैच हारी है और एक मैच बारिश में धुल गया था। ICC Women’s WC 2025 में अब तक 9 मुकाबलों के बाद पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही सिर्फ 2 ऐसी टीमें हैं जिनके अंकों का खाता नहीं खुला है। पाकिस्तानी महिला टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।