ICC Women’s WC: चार टीमों पर भारी मंधाना-रावल की पारी, टूर्नामेंट से कर दिया बाहर

17
ICC Women's WC after india's big win over new zealand, 6 teams out from the tournament, latest sports update
Advertisement

मुंबई। ICC Women’s WC: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के 24वें मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। बारिश से बाधित इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने प्रतीका रावल और स्मृति मंधाना के शतकों के दम पर 49 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 340 रन बोर्ड पर लगाए थे। पहली इनिंग के बाद हुई बारिश के बाद टारगेट बदला गया, न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन चेज करने थे, मगर कीवी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 271 ही रन बना पाई। भारत ने यह मैच 53 (डीआरएस) रनों के अंतर से जीता। भारत इस जीत के बाद आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर बना हुआ है। टीम इंडिया के 6 मैचों में 6 ही अंक है।

इन चार टीमों की हुई टूर्नामेंट से विदाई

वहीं न्यूजीलैंड के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश का सफर ICC Women’s WC में समाप्त हो चुका है। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बारिश न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी दुशमन बनी। श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उनके आसान मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े, वहीं भारत के खिलाफ मैच भी उनका बारिश की वजह से बाधित रहा। टूर्नामेंट की शुरुआत में उन्हें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के हाथों भले ही हार का सामना करना पड़ा था, मगर इसके बाद उन्होंने बांग्लादेश को 100 रनों के बड़े अंतर से रौंदा था। अगर श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ उनके मैच पूरे होते तो शायद सेमीफाइनल की तस्वीर कुछ अलग होती।

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने खेली बड़ी पारी

स्मृति मंधाना ने 95 बॉल पर 109 रन की पारी खेली। इसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद प्रतिका रावल ने 134 बॉल पर 122 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के जडऩे का काम किया। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई। भारतीय टीम की जीत की टोन करीब करीब यहीं सेट हो गई थी। बाद में जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 बॉल पर 76 रन बनाए। हालांकि कप्तान हरमनप्रीत कौर का बल्ला ICC Women’s WC में अभी भी खामोशी ओढ़े हुए है। उन्होंने 11 पर 10 रनों की छोटी सी पारी खेली।

Babar Azam की 10 महीने बाद टी20 टीम में वापसी, PAK vs SA सीरीज के लिए घोषित की स्क्वॉड

डकबर्थ लुइस मैथड के हिसाब से न्यूजीलैंड को मिला टारगेट

भारतीय टीम ने 49 ओवर में 340 रन बनाए थे, यानी न्यूजीलैंड को 341 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन इससे पहले कि न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो पाती, हल्की बारिश ने फिर से खेल में खलल डाला। इसके बाद अंपायर ने डकबर्थ लुइस नियम के हिसाब से न्यूजीलैंड के सामने 44 ओवर में 325 रनों का लक्ष्य रख दिया। ये स्कोर काफी बड़ा था और न्यूजीलैंड के शुरुआती झटकों ने ही टीम का खेल बिगाड़ दिया। न्यूजीलैंड की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स उस वक्त आउट हो गईं, जब टीम का स्कोर केवल एक ही रन था। जब टीम का स्कोर 51 रन था, तब जॉर्जिया प्लिमर आउट हो गईं। इसके कुछ ही देर बाद सोफी डिवाइन भी आउट होकर वापस लौट गईं। यहीं से भारत की ICC Women’s WC के सेमीफाइनल में एंट्री तय हो गई थी।

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज, दूसरे मैच में टीम इंडिया 2 विकेट से हारी

भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा

इस बीच अगर ICC Women’s WC अंक तालिका की बात की जाए तो तीन टीमें पहले ही सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक कर चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 11 अंकों के साथ इस वक्त पहले नंबर पर है। साउथ अफ्रीका के पास 10 अंक हैं और ये टीम दूसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज है। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जिसके पास अभी 9 अंक हैं। टीम इंडिया अब 6 अंकों के साथ नंबर 4 पर है। न्यूजीलैंड के पास अभी केवल चार ही अंक हैं। भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मैच अभी 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी।

Share this…