ICC Women’s WC: अंकतालिका में तख्तापलट, ऑस्ट्रेलिया फिर नं. वन; आज का दिन काफी अहम

201
ICC Women's WC after defeating england australia on top spot again, south africa on 2nd, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। ICC Women’s WC: आईसीसी महिला ओडीआई विश्व कप की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद थोड़ा सा बदलाव देखने को मिला। हालांकि, साउथ अफ्रीका की टीम का तख्तापलट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने कर दिया है, जो फिर से पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब 11 अंक हो गए हैं, जो साउथ अफ्रीका से ज्यादा एक अंक ज्यादा है। वैसे तो तीन टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, लेकिन अब कौन-कौन सी टीमें टॉप 4 में हैं? ये जानना जरूरी है।

हार के बावजूद इंग्लैंड तीसरे स्थान पर कायम

भारत और श्रीलंका में जारी ICC Women’s WC 2025 की पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया 11 अंकों के साथ टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। हार के बावजूद इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर बरकरार है। इन्हीं तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। एक और टीम का फैसला जल्द होगा, लेकिन अभी के लिए चौथे स्थान पर भारतीय टीम है, जिसके खाते में सिर्फ 4 अंक हैं। इतने ही अंक न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खाते में भी हैं। उधर, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान के खाते में सिर्फ 2-2 अंक हैं।

IND vs AUS: आज भारत के सामने सीरीज बचाने की चुनौती, प्लेइंग XI पर अंतिम समय तक असमंजस

भारत के लिए आज का दिन काफी अहम

ICC Women’s WC: ऑस्ट्रेलिया की रिकॉर्ड जीत से हिली अंकतालिका, भारत को आज भी लगेगा झटका

आज इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच ICC Women’s WC का अहम मैच खेला जाना है। इससे तय होगा कि न्यूजीलैंड और भारत में से कौन सी टीम 8 अंकों तक पहुंच सकती है। आज जो टीम हारेगी, उसके लिए टूर्नामेंट का सफर समाप्त हो सकता है, क्योंकि किसी एक टीम के 8 अंक हो गए तो फिर 6 अंक वाली टीम को टॉप 4 में प्रवेश नहीं मिलेगा। श्रीलंका की टीम ज्यादा से ज्यादा 6 अंक ही हासिल कर सकती है। यही कारण है कि आज का मैच दिलचस्प होने वाला है। भारतीय टीम पर बहुत दबाव होगा, क्योंकि टीम इंडिया ही इस टूर्नामेंट की मेजबान है।

Share this…