Women t20 World Cup 2026 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और ग्रुप की पूरी लिस्ट यहां देखें

511
ICC Women t20 World Cup 2026 full schedule, venue, groups, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Women t20 World Cup 2026 की शुरुआत 12 जून से होगी। पहला मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। आईसीसी ने एक साल पहले ही टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड अपने खिताबी अभियान की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया अपने पहले मैच में पिछले सीजन की रनर-अप दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 5 जुलाई को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

IND vs ENG : शुभमन गिल पर 18 साल का रिकॉर्ड बदलने का दबाव

Women t20 World Cup 2026 ग्रुप:

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत, पाकिस्तान, क्वालिफायर, क्वालिफायर

ग्रुप 2: वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, क्वालिफायर, क्वालिफायर

टूर्नामेंट के इस फॉर्मेट के मुताबिक हर टीम अपने ग्रुप की बाकी सभी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी। सभी पूल मैचों के बाद हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

ग्रुप 1 की विजेता टीम ग्रुप 2 की रनर-अप से सेमीफाइनल में भिड़ेगी। ग्रुप 2 की विजेता टीम ग्रुप 1 की रनर-अप से खेलेगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले द ओवल मैदान पर होंगे।

Athletics : सीनियर स्टेट एथलेटिक्स में जयपुर के शक्ति ने शॉटपुट में जीता गोल्ड, लम्बी दूरी में चूरू का दबदबा

Women t20 World Cup 2026 का शेड्यूल

सभी मुकाबलों के समय भारतीय समयानुसार दिए गए हैं।

ICC Women t20 World Cup 2026 Schedule
तारीख मैच समय वेन्यू
12 जून, शुक्रवार इंग्लैंड बनाम श्रीलंका रात 11:00 बजे एजबेस्टन
13 जून, शनिवार क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
13 जून, शनिवार वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड रात 11:00 बजे हैम्पशायर
14 जून, रविवार क्वालीफायर बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे एजबेस्टन
14 जून, रविवार भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:00 बजे एजबेस्टन
16 जून, मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका शाम 7:00 बजे हैम्पशायर
16 जून, मंगलवार इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हैम्पशायर
17 जून, बुधवार ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे हेडिंग्ले
17 जून, बुधवार भारत बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे हेडिंग्ले
17 जून, बुधवार दक्षिण अफ़्रीका बनाम पाकिस्तान रात 11:00 बजे एजबेस्टन
18 जून, गुरुवार वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
19 जून, शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे हैम्पशायर
20 जून, शनिवार इंग्लैंड बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
21 जून, रविवार वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
21 जून, रविवार दक्षिण अफ़्रीका बनाम भारत शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
23 जून, मंगलवार न्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
23 जून, मंगलवार श्रीलंका बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ब्रिस्टल
23 जून, मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान रात 11:00 बजे हेडिंग्ले
24 जून, बुधवार इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज रात 11:00 बजे लॉर्ड्स
25 जून, गुरुवार भारत बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
25 जून, गुरुवार दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे ब्रिस्टल
26 जून, शुक्रवार श्रीलंका बनाम क्वालीफायर रात 11:00 बजे ओल्ड ट्रैफर्ड
27 जून, शनिवार पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे ब्रिस्टल
27 जून, शनिवार वेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर शाम 7:00 बजे ब्रिस्टल
27 जून, शनिवार इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड रात 11:00 बजे द ओवल
28 जून, रविवार दक्षिण अफ्रीका बनाम क्वालीफायर दोपहर 3:00 बजे लॉर्ड्स
28 जून, रविवार ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत शाम 7:00 बजे लॉर्ड्स
30 जून, मंगलवार सेमीफाइनल 1 शाम 7:00 बजे द ओवल
2 जुलाई, गुरुवार सेमीफाइनल 2 रात 11:00 बजे द ओवल
5 जुलाई, रविवार फाइनल शाम 7:00 बजे लॉर्ड्स

SCO vs NED: माइकल लेविट की तूफानी पारी, नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को 17 रन से हराया

Women t20 World Cup 2026 के वेन्यू

महिला T20 विश्व कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में सात स्थानों पर किया जाएगा। सेमीफाइनल मैच ओवल में होगा, जबकि महिला T20 विश्व कप 2026 का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

  • लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
  • द ओवल, लंदन
  • ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड
  • हेडिंग्ले, लीड्स
  • ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, मैनचेस्टर
  • हैम्पशायर बाउल, साउथेम्प्टन
  • एजबेस्टन, बर्मिंघम

Share this…