ICC U19 WC Qualifiers: 50 ओवर का मैच 5 गेंदों में खत्म, वनडे मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड

643
ICC u19 WC Qualifiers canada beat argentina in 5 balls of odi match, latest sports update
Advertisement

टोरंटो। ICC U19 WC Qualifiers: एक दिवसीय यानी वनडे मुकाबले में 100 ओवर निर्धारित होते हैं। दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलती हैं। हां, वो अलग बात है कि कई बार टीमें 50 खेलने से पहले ऑलआउट हो जाती हैं। लेकिन क्या हम आपसे से कहें कि किसी टीम ने सिर्फ 05 गेंदों में 50 ओवर यानी 300 गेंदों का मैच जीत लिया? आप शायद इस बात को नहीं मानेंगे, लेकिन एक दिवसीय मुकाबले में ऐसा हुआ है। यह वाकया कनाडा और अर्जेंटीना की अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले में हुआ। इन दिनों आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर्स खेले जा रहे हैं। इसी में कनाडा और अर्जेंटीना के बीच मैच हुआ, जिसमें टीम ने सिर्फ 5 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली।

23 रन पर ऑलआउट हुई अर्जेंटीना की टीम

बता दें कि ICC U19 WC Qualifiers के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 23 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज सोरोंडो ने 07 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। टीम के कुल 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अर्जेंटीना की तरफ से पारी में सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का लगा। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस दौरान कनाडा के लिए जे पॉल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। बाकी डेनस्टोर और के मिश्रा ने बाकी 2-2 विकेट अपने नाम किए।

Virat Kohli ने खराब किया बाबर आजम का करियर, पाकिस्तानी क्रिकेटर का अजीब बयान

कनाडा ने महज 5 गेंदों में जीता मैच

इसके बाद रन चेज के लिए मैदान पर उतरी कनाडा की टीम ने सिर्फ 05 गेंदों में 24 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे युवराज सामरा ने 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 20 रन स्कोर किए। बाकी दूसरे ओपनर धर्म पटेल ने 1 गेंद खेलकर 01 रन बनाया। अर्जेंटीना की तरफ से 3 रन एक्ट्रा दिए, जिससे कनाडा को ICC U19 WC Qualifiers के इस मैच में जीत में और मदद मिली। अर्जेंटीना के गेंदबाज बूर ने इस ओवर में तीन वाइड भी दीं, जिससे कनाडा ने 49.1 ओवर और 295 गेंदें रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। युवराज 500 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए चार गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के घर बजेगी शहनाई, बेटे अर्जुन की हुई सगाई; कारोबारी परिवार में हुआ रिश्ता

क्वालीफायर्स में मजबूत स्थिति में कनाडा

इस जीत के साथ कनाडा अटलांटा में आयोजित ICC U19 WC Qualifiers में मजबूत स्थिति में है। टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, बरमूडा, कनाडा और मेजबान अमेरिका शामिल हैं, जहां प्रत्येक टीम डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से दो-दो बार खेलेगी। टॉप पर रहने वाली टीम 2026 आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अमेरिका क्षेत्र का एकमात्र स्थान पक्का करेगी। आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 जनवरी और फरवरी के बीच नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा, जिसमें 16 टीमें 5 जगहों पर मुकाबले खेलेंगी. शुरुआती स्टेज के लिए टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। उसके बाद सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल होंगे।

Share this…