नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स (Olympics) में मिली भारी सफलता के बाद अब हर किसी की नजर ओलंपिक खेलों पर टिकी हुई है। इस दौरान क्रिकेट फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है। इंटनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले Olympics में क्रिकेट को जगह दिलाने को लेकर मुहिम तेज कर दी है। इसके लिए ICC ने एक वर्किंग ग्रुप भी बनाया है। जिसे 2028 और 2032 के Olympics में क्रिकेट को शामिल कराने की जिम्मदारी दी गई है।
T20 World Cup के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित
तो भारत जरूर हिस्सा लेगा
ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। इसे लेकर BCCI ने भी कई बार मांग उठाई है। बीसीसाई ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो उसमें भारत जरूर हिस्सा लेगा।
BAN vs AUS: Shakib Al Hasan इस मामले में दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
अमेरिका में 3 करोड़ क्रिकेट प्रेमी
ICC ने कहा कि अमेरिका में 3 करोड़ से ज्यादा क्रिकेट प्रेमी रहते हैं। इसलिए लॉस एंजिल्स Olympics में क्रिकेट को शामिल करना सही फैसला होगा। अमेरिका में रहने वाले दक्षिण एशियाई लोगों के बीच क्रिकेट काफी प्रसिद्ध है। इसके अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से जाकर अमेरिका में बसे लोग भी क्रिकेट को फॉलो करते हैं।
Shafali Verma ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, 22 गेंदों पर मारी फिफ्टी
क्रिकेट और Olympic दोनों को होगा लाभ
ICC के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि क्रिकेट अगर ओलंपिक में शामिल होता है तो इससे क्रिकेट के खेल और ओलंपिक दोनों को फायदा होगा। क्रिकेट खिलाड़ियों के सामने जीत हासिल करने के लिए नया टारगेट होगा वहीं, ओलंपिक को क्रिकेट प्रेमियों के रूप में नए फैंस मिलेंगे।
Olympics में शामिल हो चुका है क्रिकेट
क्रिकेट अब तक सिर्फ एक बार ओलंपिक खेलों का हिस्सा रहा है। साल 1900 में फ्रांस में हुए दूसरे मॉडर्न ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था। तब ब्रिटेन और फ्रांस के रूप में सिर्फ दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ब्रिटेन ने गोल्ड और फ्रांस ने सिल्वर जीता था। बार्कले ने कहा कि 2022 में बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है। इससे अंदाजा हो जाएगा कि क्रिकेट के शामिल होने से ओलंपिक को कितना फायदा मिल सकता है।